जशपुर। जशपुर जिले की पुलिस ने एक अन्तर्राजीय ठग गिरोह का बड़ा पर्दाफाश किया है ।ये ऐसे ठग है जिन्होंने जशपुर जिले के कई इलाकों और पड़ोसी राज्य के रांची गुमला क्षेत्र के लगभग 100 लोगो से करोड़ो रूपये की ठगी कर ली थी ।जशपुर पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड सहित 3 लोगों को धर दबोचा है ।आरोपियों से 22 लाख कीमत की इनोवा कार ,बैंक सम्बंधित दस्तावेज ,1 स्कूटी मिलाकर तकरीबन 23 लाख बरामद किए है ।
आरोपियों के नाम अस्तानलिस टोप्पो(मास्टर माइंड) कृष्णा उरांव व प्रदीप लकड़ा है ।तीनो आरोपियों को रांची गुमला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । आरोपी प्रायवेट फायनेंस कम्पनी से आधी कीमत पर चारपहिया ,2 पहिया वाहन दिलाने के नाम पर जिले के जशपुर ,कुनकुरी,फरसाबहार,दोकडा ,लुड़ेग,और झारखण्ड के गुमला रांची के इलाकों में करीब 100 लोगो के साथ आधी रकम पर चारपहिया दोपहिया वाहन दिलाने के नाम पर तकरीबन 4 करोड़ की ठगी कर चुके थे ।इनके द्वारा 2017 से ही ठगी का गिरोह संचालित किया जा रहा था ।
इस पूरे मामले को लेकर जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने आज जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर प्रेस के सामने पूरे मामले का खुलासा किया ।
यह बताना जरूरी है कि एसपी विजय अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जिले की पुलिस ने अपराधियो के नाक में दम कर रखा है । इनके कार्यकाल में कई आपराधिक गिरोहों का भंडाफोड़ तो हुआ ही साथ ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले कई अपराधी सलाखों के पीछे भी है।
ठगी के ताजा मामले को अंजाम तक पहुंचाने में दुलदुला थाना इंचार्ज संतलाल आयाम, कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण धुर्वे, और लोदाम थाना प्रभारी ईश्वर वारले की महत्वपुर्ण भूमिका रही।