भिलाई [न्यूज़ टी 20] बलिया: बलिया जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट का दूध देने का मामला सामने आया है. हालांकि,
मामला सामने आते ही अस्पताल प्रशासन ने जांच बैठा दी है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती महिलाओं की सेहत के लिए दूध देने की व्यवस्था की गई है.
इसके तहत बलिया जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूध देने का ठेका एक फर्म को दिया गया था,
मगर इस ठेकेदार की ओर से जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट का दूध दे दिया गया.
इसके बाद मरीज के परिजनों ने एक्सपाइरी डेट का दूध देखा और इसकी शिकायत प्रभारी चिकित्साधिकारी से की.
मरीजों के परिजनों की शिकायत पर सीएमएस ने इस मामले में जांच बैठा दी है. जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी राशिद इमामुद्दीन का कहना है कि
मामले का संज्ञान लिया गया है. जांच बैठा दी गई है और ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही कहा गया है कि अगर आरोप सिद्ध होता है तो फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा.