प्रयागराज। शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर सराय इनायत इलाके के पांडेयपुर चौराहे पर सोमवार देर शाम एक लखनऊ में तैनात दारोगा के बेटे को गोली से उड़ा दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक तमंचा लहराते हुए भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन चुनावी रंजिश समेत कई बिंदुओं पर सराय इनायत पुलिस जांच कर रही है। गोली मारने वाले शख्स के घर से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया है। गिरफ्तारी के लिए देर रात तक छापेमारी हो रही थी।

सराय इनायत में पाली करनपुर (जियाई का पूरा) गांव निवासी बाबूचंद्र यादव पुलिस विभाग में दारोगा हैं। वह लखनऊ में तैनात हैं। उनके दो बेटों में छोटा आशीष यादव (22) बीटीसी फाइनल वर्ष का छात्र था। सोमवार देर शाम करीब सात बजे वह घर से निकला और पांडेपुर चौराहा स्थित एक पान की दुकान के बगल खड़ा हो गया। आसपास के लोगों के मुताबिक उसी समय पांडेपुर चौराहा पर रहने वाला राजगुरु उर्फ नन्हे त्रिपाठी पीछे से तमंचा लेकर आया और आशीष के पीठ में गोली मार दी। वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच आशीष का बड़ा भाई आलोक ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंच गया। जमीन पर लहूलुहान आशीष को देखा तो स्थानीय लोगों की मदद से उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले आया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरायइनायत एसओ सुशील दुबे का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है। घटना किन कारणों से हुई, यह अभी साफ नहीं है, लेकिन चुनावी रंजिश समेत कई अन्य बिंदुओं को खंगाला जा रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *