रायपुर। एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। रिश्वत मांगने के आरोप में वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने किसान से रिश्वत के तौर पर सब्सिडी की 50 प्रतिशत की राशि की मांग की थी। किसान की शिकायत के बाद एसीबी ने गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि प्रार्थी कृषि कार्य करता है। हाई वैल्यू ‘टमाटर’ का क्रॉप उत्पादन के लिए शासन से सब्सिडी के लिए उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग में आवेदन दिया था। सब्सिडी राशि पास करने के एवज में वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह गुरूदत्ता ने कुल सब्सिडी राशि की 50 प्रतिशत राशि रिश्वत के तौर पर मांगी गई। सब्सिडी राशि 2 लाख 66 हजार खाते में आने के बाद परमजीत सिंह ने उसमें से 50 प्रतिशत राशि रिश्वत के तौर पर देने की मांग की। इस दौरान प्रार्थी ने पूरी बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग ली। ईओडब्ल्यू / एसीबी रायपुर ने शिकायत के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए शिकायत का गोपनीय सत्यापन एवं परीक्षण किया। सत्यापन सही पाये जाने पर परमजीत सिंह गुरूदत्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य शासन के भ्रष्टाचार उन्मूलन लक्ष्यों के तहत एसीबी / ईओडब्ल्यू, रायपुर के द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु नवीन पहल करते हुए एसीबी / ईओडब्ल्यू द्वारा आम जनता व पीड़ित को सीधा लाभ एव समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से हेल्पलाईन टोल फ्री नं. 1064, व्हाट्सअप नंबर 8839345960 व शिकायत मेल [email protected] छत्तीसगढ़ी भाषा में वेबसाईट बनाया गया है।,

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *