भिलाई [न्यूज़ टी 20] Bicycle With Rear Wheel Split Into Two:आप पूरी दुनिया में नए-नए कर्तव, नए-नए टेक्नोलॉजी को देखते आए होंगे, पर ऐसा टेक्नोलॉजी शायद आप पहली बार देखने जा रहे हैं | इसके अलावा अजब गजब के वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं यहां एक शख्स ने अपने साइकिल के पिछले पहिए को दो हिस्सों में बांट दिया है,

जिसके बाद साइकिल काफी तेजी से दौड़ लगा रही है | शायद आपने पहले कभी इस तरह का चलने वाला साइकिल नहीं देखा होगा | लेकिन यह बिल्कुल सच है इसका पूरा मजा नहीं चाहिए वीडियो में उठाया जा सकता है |

आज के दौर में साइकिल में भी बहुत सारी टेक्नोलॉजी लगाई जा रही है पहले केवल साधारण साइकिल ही लोग सिलाई करते थे लेकिन आज के इस टेक्नोलॉजी दौर में इलेक्ट्रिक साइकिल या गियर बदलने वाली साइकिल तथा नए-नए एक्सपेरिमेंट के साथ साइकिल में ऑपरेट आते रहते हैं |

वीडियो में आप देख सकते हैं की इस शख्स ने अपने लाल कलर की साइकिल के पिछले पहिए को दो हिस्सों में बांट कर, तथा कुछ एक्स्ट्रा टेक्नोलॉजी लगाकर पहिए को ऐसे सेट करता है कि साइकिल अच्छे से चल सके | वही इस वीडियो में साइकिल का नया अवतार कैसे बनाया है इसके संबंधित जानकारी मिल जाएगी |

सड़क पर अचानक दिखा अजीबो-गरीब साइकिल चलाता यह शख्स

एक इंजीनियर द्वारा अजीबोगरीब साइकिल को बनाया गया है जो कि सोशल मीडिया पर इस साइकिल का वीडियो देखकर काफी कमेंट कर रहे हैं | दो हिस्सों में बटे हुए पिछले पहियों के बाद भी यह साइकिल फर्राटेदार स्पीड के साथ दौड़ती है |

यह वीडियो यूट्यूब पर इंजीनियर कम यूट्यूब पर एक अनूठी और पूरी तरह से सिस्टमैटिक साइकिल बनाई है जो एक साधारण साइकिल की तरह सड़कों पर चलती है | यूट्यूब पर मौजूद द के नाम से चलने वाला यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है जो हटकर कॉन्टेंट क्रिएट करने Sergeii Gordieiev वाले मशहूर यूट्यूब पर हैं |

Bicycle With Rear Wheel Split Into Two भागों में टूटे हुए दिखाएं?

इनके द्वारा एक लालची साइकिल के पिछले पहियों को दो भागों में तोड़कर ऐसा इंजीनियरिंग दिमाग लगाया गया है कि आप पहली नजर में देखेंगे तो साइकिल के दोनों अलग-अलग दिखाई देंगे लेकिन इसमें कमाल की सेटिंग किया गया है जिसकी वजह से या साइकिल साधारण साइकिल की तुलना में बेहद खास बन जाती है |

इनके द्वारा बनाई गई बड़े ही चतुराई से आया साइकिल की सभी प्रक्रियाओं को यूट्यूब पर अपलोड किया | इस वीडियो को अब तक 7 करोड़ बार देखा जा चुका है | जिसके लोग बड़े ही मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं |

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *