रायपुर। आयकर विभाग ने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों के यहां बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, कवर्धा और दुर्ग में रहने वाले सभी ठेकेदारों के घर उनके उठने के पूर्व ही आयकर की टीम पहुंच गई थी। रायपुर में रोमंस क्यू में रहने वाले विनोद जैन, दुर्ग के मालवीय नगर में रहने वाले एनसी नाहर और कवर्धा के कन्हैया अग्रवाल के यहां कार्रवाई जारी है।
बताया जा रहा है कि कन्हैया अग्रवाल प्रदेश के कद्दावर मंत्री के काफी करीबी हैं। वही एनसी नाहर के खिलाफ जीएसटी में भी जांच जारी थी। बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग के अफसरों ने ठेकेदार नाहर के लिए इनपुट दिया है। उसी आधार पर छापे की कार्रवाई की गई है।
आयकर विभाग के सूत्रों की माने तो इस कार्रवाई को लेकर 15 दिन पूर्व एक बड़ी बैठक इनकम टैक्स विभाग के उच्च अधिकारियों की हुई थी। इसमें पूरी रणनीति बनाई गई थी और निचले स्तर के किसी भी अधिकारी को कानो कान खबर नहीं होने दी गई। मंगलवार की रात आयकर विभाग की टीम रायपुर ,भिलाई में ठहरी हुई थी।