भिलाई [न्यूज़ टी 20] इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 16वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 96 रनों की शानदार पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने 59 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया। गिल की इस पारी ने अब ऑरेंज कैप (IPL 2022 Orange Cap) की रेस को काफी रोमांचक बना दिया है। गिल अब तीन मैचों में 180 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर अब भी कब्जा बना हुआ है। बटलर अभी तक इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 200 रनों का आंकड़ा पार कर रखा है। 

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
जोस बटलर33205102.50143.351414
शुभमन गिल3318060.00166.66175
लियाम लिविंगस्टन4416240.50190.581312
क्विंटन डिकॉक4414937.25135.45192
ईशान किशन3314974.50133.03173
केएल राहुल 4413233.00129.4195
दीपक हुड्डा4413032.50136.8402
शिखर धवन4412731.75129.59143
फॉफ डु प्लेसी3312240.67150.6197
तिलक वर्मा3312160.50161.3397

गिल के बाद पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टन भी 4 मैचों में 162 रनों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। लिविंगस्टन ने गुजरात के खिलाफ 27 गेंदों पर सात चौके 4 छक्कों की बदौलत 64 रनों की पारी खेली थी।

लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 4 मैचों में 149 रनों के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के ​ईशान किशन भी 3 मैचों में 149 रनों के साथ टॉप-5 में पांचवें नंबर पर हैं। 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *