कोरबा। समीपस्थ ग्राम पाली पड़निया के आयोजित एक शादी समारोह के दौरान ग्रामीणों ने कल रात व शनिवार की सुबह भोजन किया। इसके साथ ही लोग बीमार पड़ने लगे। स्थिति बिगड़ने पर सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की कुसमुंडा खदान के प्रभावित ग्राम पाली-पड़निया एक ग्रामीण के घर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें ग्रामीणों को भी निमंत्रण दिया गया था। ग्रामवासी शुक्रवार की रात वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए और भोजन किए। ग्रामीँणों का कहना है कि भोजन बच जाने पर शनिवार को सुबह भी भोजन ग्रामीणों ने किया। इसके साथ ही ग्रामीणों को पेट दर्द व उल्टी होने लगी। स्थिति बिगड़ती इसके पहले आठ बधो समेत 18 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।