भिलाई [न्यूज़ टी 20] कियारा आडवाणी ने अपनी फैन फॉलोइंग और किस तरह से वह अपनी सक्सेस को हैंडल करती हैं इस पर खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने बताया कि कबीर सिंह में काम करने के बाद उन्हें फैंस के प्यार की पहली लहर महसूस हुई।
उन्होंने बताया कि किस तरह कोविड-19 की पाबंदियां हटाई जाने के बाद बिना मास्क के निकलने पर लोग उन्हें पहचान रहे थे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह एक बुजुर्ग महिला एक शादी में उनसे मिलने चली आई थी।
पहली बार कब महसूस हुआ था फैंडम?
पूजा तलवार के साथ बातचीत में कियारा आडवाणी ने कहा, ‘साल 2019 में कबीर सिंह रिलीज हुई थी और तब मुझे पहली बार फैंस के प्यार की लहर और ये सारी चीजें महसूस हुई।
तकरीबन 1 साल बाद पैनडेमिक आ गया और हम मास्क लगाए घूम रहे थे, हम मास्क लगाकर एयरपोर्ट पर बिना पहचाने आ और जा सकते थे। जब उन्होंने 2 सालों में पहली बार बैन हटाया तो मैं उस सबके बारे में भूल चुकी थी।’
शादी में खाना खा रही थीं कियारा जब हुआ ऐसा
कियारा आडवाणी ने कहा, ‘मैं बिना मास्क के चली गई और तब मुझे अहसास हुआ कि लोग असल में मुझे पहचान रहे हैं। मैं वो सब (कबीर सिंह वाला वक्त) भूल चुकी थी।’ कियारा आडवाणी ने बताया,
‘ठीक दूसरे ही दिन, मैं एक शादी में थी और ये बहुत प्यारी सी बुजुर्ग महिला मुझसे मिलने चली आईं। बहुत सारे लोग थे जो मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाने आ रहे थे,
मैं खाना खा रही थी, मैंने सोचा प्लेट रख देती हों और उस बुजुर्ग महिला के साथ फोटो खिंचवा कर उन्हें खुश कर देती हूं।’
औरत ने कहा- फोटो नहीं खिंचवाना लेकिन…
कियारा आडवाणी ने बताया, ‘उस बूढ़ी औरत ने उनसे कहा- सुनो, मुझे फोटो वगैरह नहीं खिंचवाना है लेकिन मैं बस कहना चाहती हूं कि मुझे तुम उस फिल्म में बहुत अच्छी लगीं,
और वो बस बातें करती चली जा रही थीं। मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा। ये वो पल था जिसे मैं जीवन भर के लिए सहेज कर रखना चाहती थी।’ कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 हाल ही में रिलीज हुई है जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई हैं।