भिलाई [न्यूज़ टी 20] सीकर. हरियाणा से किडनैप की गई युवती की दलालों ने जयपुर में एक सप्ताह बाद सीकर के खंडेला इलाके के रहने वाले एक युवक से शादी करवा दी. दलालों ने लड़के के परिवार से शादी के बदले 3.3 लाख रुपये भी लिए. शादी के दो दिन बाद ही युवती ने घर से भागने की कोशिश की तो लड़के के परिवार ने उसे पकड़ लिया.
फिर उसने अपनी आपबीती बताई. युवती की हरियाणा में गुमशुदगी भी दर्ज थी. ऐसे में हरियाणा पुलिस उसे ले गई. अब लड़के ने दलालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. खंडेला इलाके के रहने वाले राजेश ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके मोबाइल पर गायत्री सर्व समाज फाउंडेशन की ओर से शादी करवाने के लिए एक मैसेज आया.
जब उन्होंने इस नंबर पर बात की तो उनकी एक महिला से बातचीत हुई. 11 जुलाई को एक लड़की और उसकी मां गांव आए. उनके साथ एक अन्य महिला गायत्री देवी भी थीं. उन्होंने कहा कि हमें लड़का पसंद है. शादी के अरेंजमेंट के लिए 1.25 लाख रुपये मांगे तो राजेश के परिवार ने रुपये दे दिए. इसके बाद उन्होंने जयपुर आने के लिए कहा.
13 जुलाई को राजेश के मामा के पास गायत्री देवी का फोन आया और कहा कि शादी के लिए लड़कियां आई हुई हैं, लड़के को लेकर आ जाओ. 13 जुलाई को ही पूरा परिवार जयपुर चला गया, जहां आगरा रोड पर एक ऑफिस पर गायत्री देवी उनसे मिलीं. वहां मौजूद लोगों से राजेश के परिवार को मिलवाया.
गायत्री देवी ने वहां राजेश के परिवार को लड़की प्रीति और उसकी मां आरती से मिलवाया. आरोप है कि गायत्री देवी ने शादी के लिए ढाई लाख रुपये और मांगे. राजेश के परिवार ने दे दिए. 15 जुलाई को गायत्री देवी ने वापस से राजेश और उसके परिवार को जयपुर बुलाया और शादी करवाई. शादी के बाद एक दिन बाद दुल्हन घर से जाने लगी.
ऐसे में राजेश ने उसे रोक लिया. अगले दिन भी सुबह करीब 5 बजे ही दुल्हन प्रीति घर से जाने लगी तो राजेश के गांववालों ने उसे रोक लिया. इसके बाद जब गांववालों ने पूछताछ की तो दुल्हन प्रीति ने बताया कि उसे तो किडनैप करके लाया गया है. दुल्हन ने बताया कि उसे 9 जुलाई को हरियाणा से किडनैप करके लाया गया था, रास्ते में कचौरी खिलाई.
इसके बाद जब मुझे होश आया तो मैं जयपुर में थी. मेरे साथ दो लड़कियां और थीं. दुल्हन प्रीति ने बताया कि गायत्री देवी और उसके साथियों ने फर्जी आधार कार्ड भी बनवाए हुए हैं. उसका असली नाम सपना है. प्रीति ने राजेश को यह भी बताया कि उसे जयपुर में दो जगह रखा था.
इसके बाद राजेश का परिवार दुल्हन प्रीति को पुलिस थाने लेकर आ गया. हरियाणा पुलिस उसे 29 जुलाई को ले गई. मामले में खंडेला थानाधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि युवती की हरियाणा में गुमशुदगी दर्ज थी. ऐसे में हरियाणा पुलिस उसे ले गई. वहीं राजेश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.