रायगढ़ से श्याम भोजवानी

भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायगढ़ । खरसिया थानाक्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती अकेली दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना सिटी कोतवाली पहुंची । पीड़िता बताई कि आरोपित मनोज चौहान के कारण वो बेघर हो गई है, अपने किसी रिस्तेदार के घर शरण लिये हुये है ।

पीड़िता के आवेदन पर ग्राम नेतनागर, पुसौर में रहने वाले मनोज चौहान शादी का प्रलोभन देकर 6 माह तक शारीरिक शोषण करने और चोरी छिपे दूसरी लड़की से शादी रचा लेने का उल्लेख है । पीड़ित युवती रिपोर्ट दर्ज कराते वक्त बताई कि अक्टूबर 2020 में अपने गांव से रायगढ काम करने आयी थी, रायगढ़ में अपने रिस्तेदार के किराये मकान पर रहती थी ।

इसी दौरान परिचय रेंगालपाली निवासी मनोज चौहान से हुआ था जिससे मोबाइल पर बातचीत होता था । मनोज चौहान प्रेम करने का इजहार कर शादी करने का प्रस्ताव रखा और अप्रैल 2021 में एक रोज किराये कमरे में आकर शारीरिक संबध बनाया ।

इसके बाद मनोज शादी करने का विश्वास दिलाकर कई बार शारीरिक संबध बनाया । अक्टूबर 2021 को रायगढ़ से गांव गई तो घरवाले मोबाइल पर मनोज का फोटो देखकर नाराज हुये और रायगढ़ जॉब करने जाने से मना किये। तब से गांव में रहती थी, मनोज के साथ मोबाइल पर बातचीत होता था ।

मनोज के रायगढ़ बुलाने पर रायगढ़ आती थी, मनोज तब भी शादी का भरोसा दिया था । फरवरी 2022 में जानकारी हुआ कि मनोज किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला है, तब घर से भागकर 14 फरवरी को रायगढ़ के लिये निकली । भूपदेवपुर स्टेशन में बैठी थी,

जहां मनोज और उसके दोस्त के साथ आया और मोटर सायकल पर रायगढ़ लेकर आया और उसी रात स्टेशन के पास एक होटल में ठहराया और उस रात होटल में भी मनोज संबंध बनाया और दूसरे दिन समझा बुझाकर गांव भेज दिया और 19 फरवरी को मनोज दूसरी लड़की से शादी कर लिया ।

इसकी जानकारी पर अकेले 01 जुलाई को मनोज के घर उसे मिलने गई थी तो मनोज, उसकी पत्नी और उसके भैया – भाभी, मां गाली गलौच कर भगा दिये । तब मनोज चौहान पर कार्रवाई के लिये आवेदन दी । युवती के रिपोर्ट पर आरोपी मनोज चौहान उम्र 28 साल निवासी रेंगालपाली थाना,

पुसौर के विरूद्ध दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के निर्देशन पर थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक नंद कुमार सारथी और प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी मनोज चौहान को गिरफ्तार कर अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर रिमांड पर भेजा गया है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *