भिलाई [न्यूज़ टी 20 ] श्रीमाधोपुर के वार्ड 9 साध्यावाली कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने गुरूवार को फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। युवक शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है।
मृतक युवक की पत्नी मजदूरी पर गई हुई थी और पीछे से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों के आने तक शव उतारने से किया इनकार
मौके पर कमरे में शराब की बोतले भी मिली है। पुलिस थाने के एसआई कैलाशचंद मीणा ने बताया कि मृतक गुहाला निवासी 33 साल का जितेन्द्र पुत्र जगदीश हाल निवासी श्रीमाधोपुर है।
मृतक की पत्नी चंदा देवी ने पुलिस से कहा कि उनके पति के भाईयों और ससुराल वालों के आने के बाद ही शव को फंदे से नीचे उतारा जाए, नही तो मौत का इल्जाम उस पर लग जाएगा।
पत्नी मजदूरी पर गई और फांसी लगा ली
मृतक के बड़े भाई बगरू निवासी बलदेव से बात की तो उसने भी उनके आने के बाद ही शव को फंदे से उतारने की बात कही। पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र शराब पीने का आदी था।
सुबह पत्नी के 500 रूपए निकालकर शराब खरीदी और पीने लगा। इस पर पति-पत्नी में नोंकझोंक भी हुई। सुबह 9 बजे पत्नी मजदूरी पर चली गई और पीछे से जितेन्द्र ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली।
साढे 4 घंटे तक फंदे से लटका रहा शव
सुसाइड की सूचना पर पुलिस दोपहर 12 बजे पहुंच गई थी। शाम करीब साढे 4 बजे मृतक के बड़े भाईयों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।
परिजनों के इंतजार में साढ़े 4 घंटे तक शव फंदे के ही लटका रहा। परिजन शाम 4.30 बजे पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया था।
2018 में हुई थी लव मैरिज
माधोराजपुरा की रहने वाली चंदा ने बताया कि साल 2018 में ही गुहाला के जितेन्द्र से उसकी लव मैरिज हुई थी। इससे पहले उसकी शादी डिग्गी के रहने वाले एक युवक से हुई थी। जिससे उसका बड़ा बेटा भानू है। जितेन्द्र से छोटा बेटा 4 साल का सागर है।