वाड्रफनगर। वाड्रफनगर स्थित शासकीय शराब दुकान में लूटपाट करने पहुंचे सात में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते आठ मार्च की रात लगभग दस बजे उत्तरप्रदेश, बिहार व झारखंड के सात युवक वाड्रफनगर शासकीय शराब दुकान लूटने आए थे। इनमें से कुछ ने हाथों में देशी कट्टा भी रखा था। जब आरोपी पहुंचे थे तब तक मैनेजर बिक्री का रकम लेकर जा चुका था। आरोपियों ने दुकान में घुसकर सुरक्षा कर्मचारी के साथ मारपीट की थी और नकदी रकम के लिए खोजबीन आरंभ की थी। जब उन्हें कुछ नहीं मिला और हो हल्ला शुरू हो गया तो आरोपी वहां से भाग निकले थे।

घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई। मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर दो आरोपी रूस्तम खान निवासी ग्राम मोहली ढेवडीह जिला सोनभद्र तथा सलमुदीन निवासी ग्राम झोकरर पोस्ट जरही जिला गढ़वा झारखण्ड को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विनोद पासवान ने बताया कि शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपियो ने बकायदा गिरोह बनाया था। वाड्रफनगर स्थित शासकीय शराब दुकान को आरोपियों ने आसान लक्ष्य माना था। यह दुकान शहर से दूर जंगल के किनारे असुरक्षित ढंग से संचालित है। आरोपियों ने पूरी तैयारी के साथ घटना कारित करने की मंशा बनाई थी लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके। शराब दुकान के कर्मचारियों ने भी लुटेरों का साहस के साथ सामना किया था।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *