धमतरी। नेशनल हाईवे व अन्य सड़कों पर हो रही सड़क दुर्घटना के लिए शराब पीकर वाहन चलाना, तेज रपतार भी एक प्रमुख कारण है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस सड़क दुर्घटना रोकने पिछले कुछ दिनों से शराबी चालकों पर शिकंजा कस रही है।शराब पीकर वाहन चलाते मिलने वाले वाहन चालकों को सीधा न्यायालय में पेश किया जा रहा है, ताकि कार्रवाई हो सके।
पिछले कुछ दिनों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले शराबी वाहन चालकों के खिलाफ न्यायालय ने सवा लाख से अधिक का जुर्माना ठोका है, इससे चालकों में हड़कंप मच गया है।
जिलेभर के थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे में एसपी प्रशांत ठाकुर ने सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को शराबी चालकों पर शिकंजा कसने निर्देशित किया है। इसे गंभीरता से लेते हुए यातायात डीएसपी मणीशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी के देव राजू व पुलिस नेशनल हाईवे समेत शहर व अन्य जगहों पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शराबी चालकों के खिलाफ मामला बनाकर सीधे न्यायालय में पेश किया जा रहा है, ताकि कड़ी कार्रवाई हो।
ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब सेवन कर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले छह वाहन पर, खतरनाक ढंग से चलने वाले 16 वाहन पर एवं अधिक भार लेकर चलने वाले एक वाहन पर कार्यवाही की गई। न्यायालय द्वारा सभी वाहनों से 1,39,300 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। ऐसे में यातायात पुलिस वाहन चालकों से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने अपील की है। यातायात डीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस का अभियान जारी रहेगा।