भिलाई [न्यूज़ टी 20] उज्जैन / उज्जैन में किराना व्यापारी की पत्नी ने 2 बेटियों का गला घोंटकर फांसी लगा ली। पत्नी और बड़ी बेटी की मौत हो गई, जबकि ढाई साल की बेटी की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार रात 9.30 बजे की है।
तराना में नाचन बोर चौराहे पर किराना व्यापारी सुनील परमार का मकान है। सुनील घर के सामने अपनी किराने की दुकान पर थे। सामान समेटकर जब घर आए और पत्नी को खोजते हुए पहली मंजिल पर पहुंचे तो होश उड़ गए। पत्नी गायत्री (28) पंखे से फांसी के फंदे लटकी थी। दोनों बेटियां हंसिका (6) और ढाई साल की प्रियांशी नीचे पड़ी थीं।
सुनील की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को तराना अस्पताल लेकर गईं। यहां डॉक्टर ने पत्नी और बड़ी बेटी को मृत घोषित कर दिया। ढाई साल की बच्ची को उज्जैन जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में गायत्री के बीमार रहने की बात सामने आ रही है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है।
गायत्री के पिता बोले, बेटी ने कभी शिकायत नहीं की –
पुलिस को आशंका है कि गायत्री ने पहले हंसिका की गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद प्रियांशी का गला घोंटा। प्रियांशी को मृत समझकर उसने फांसी लगा ली।
गायत्री के लालाखेड़ी निवासी पिता प्रभु लाल मालवीय ने बताया कि कभी भी बेटी ने शिकायत नहीं की कि परिवार में उसको कोई दुख तकलीफ है। हमेशा घर की तारीफ करती थी। सुनील परमार घर से सक्षम है। गायत्री ने BA किया था और 1 साल पहले ही उसने डीएड कम्प्लीट किया।
दो भाई का परिवार रहता है मकान में –
मकान में सुनील के माता-पिता और छोटे भाई का परिवार रहता है। घटना के वक्त छोटा भाई, सुनील के साथ ही दुकान पर था। सास-ससुर घर के बाहर बैठे हुए थे। छोटे भाई की पत्नी अपने कमरे में बच्चों के साथ थी।