तिरंगा यात्रा 9अगस्त से दंतेश्वरी मंदिर बड़ेडोंगर सेहुई थी प्रारंभ ,
केशकाल विधानसभा क्षेत्र में हुआ समापन ,
75 किलोमीटर तय कर केशकाल विधायक संत नेताम जी के नेतृत्व में मां तेलीन सती के प्रांगण में हुई समापत
भिलाई / केशकाल ( न्यूज़ टी 20 ) । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ के तहत प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर की तिरंगा गौरव पदयात्रा का शुभारंभ किया गया था। इसी कड़ी में केशकाल विधायक संतराम नेताम के नेतृत्व में भी बड़ेडोंगर स्थित दंतेश्वरी माता मंदिर प्रांगण से इस तिरंगा गौरव पदयात्रा की शुरुवात की गई थी। 9 अगस्त से शुरू हुई इस पदयात्रा में कांग्रेसियों ने कुल 75 किमी की पदयात्रा तय करते हुए 14 अगस्त को केशकाल स्थित विधायक निवास में समापन किया गया।
आपको बता दें विगत 9 अगस्त को जब बड़ेडोंगर से इस गौरव यात्रा का शुभारंभ हुआ था, उस दिन भी विधायक संतराम नेताम ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ झमाझम बारिश में भीगते हुए पैदल यात्रा किया था। वहीं 14 अगस्त को हुए समापन में भी सुबह से ही जमकर बारिश हो रही थी लेकिन बारिश कांग्रेसियों के जुनून के सामने फीकी ओढ़ गयी। फलस्वरूप सैकड़ों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए केशकाल नगर भ्रमण किया।
इस दौरान विधायक संतराम ने कहा कि 75 वर्ष पहले जिस तरह देश को आजादी दिलाने के लिए हमारे वीर शहीदों ने बेबाक तरीके से अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद करवाया था। ठीक उसी तरह आज हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी तबियत की परवाह किए बिना बारिश में भीग कर तिरंगा पदयात्रा में शामिल होकर तिरंगे के सम्मान में रैली निकाली। इसके लिए मैं समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। इस दौरान बड़ेडोंगर, फरसगांव ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।