भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन शिक्षकों की भर्ती का मामला उठा. मामले को लेकर मंत्री प्रेमसाय सिंह और अजय चंद्राकर के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई. चंद्राकर बार-बार सत्यापन की खामियों पर सवाल पूछ रहे थे.
और स्कूल शिक्षा मंत्री कुछ और जवाब दे रहे थे. इस पर सदन में हंगामा और टोका-टोकी हुई. अजय चंद्राकर ने भर्ती में देरी का आरोप लगाते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय से पूछा कि सत्यापन में देरी क्यों हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में मैंने सवाल पूछा और इस बार भी. मंत्री का जवाब आया है,
उसके मुताबिक पांच महीने में सिर्फ आठ शिक्षकों का सत्यापन हो पाया. स्कूल शिक्षा मंत्री के गोलमोल जवाब पर शोर-शराबा हुआ तो विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा की छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों से जुड़ा मामला है. टाईम लिमिट तय कीजिए. अफसरों से कहिए भर्ती पूरी करने की कार्यवाही करें.
प्रश्नकाल में आज मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शिक्षक भर्ती के मुद्दे पर जवाब देते हुए बताया कि शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चालू है, इसलिए 14580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया कब तक पूरी हो जायेगी, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता.
विधायक अजय चंद्राकर के सवाल पर जवाब पर मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि प्रश्नाधीन अवधि में व्याख्याता के 2642, शिक्षक के 3473 और सहायक शिक्षक 4326 पद भरे गये हैं. प्रश्नकाल में चंद्राकर ने पूछा कि 30 जून 2022 से किन-किन संवर्गो की कितनी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है.
बचे पदों पर भर्ती कब तक पूरी हो जाएगी. उन्हांंने यह भी पूछा कि शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन प्रक्रियाधीन था तो क्या 30 जून 2022 की स्थिति में सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है और प्रक्रिया में क्या-क्या अनियमितता पायी गयी
तथा कितने फर्जी नियुक्ति का प्रकरण दर्ज किये गये हैं. शिक्षा मंत्री ने सवाल के जवाब में बताया कि अभी तक इस भर्ती में अनियमितता की कोई शिकायत नहीं मिला है.