भिलाई [न्यूज़ टी 20] प्रदेश के गृह, जेल एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई एवं दुर्ग जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपत साहू का सोमवार को निधन हो गया। जिससे क्षेत्र सहित राजनीति गलियारे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
बताया जा रहा है भूपत साहू लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज़ भिलाई सेक्टर-9 में चल रहा था। भूपत साहू का अंतिम संस्कार मंगलवार को गुरुर ब्लॉक स्थित उनके गृह ग्राम बासीन में किया गया। जहां दिवंगत के पार्थिव शरीर को खेत मे दफन किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री अनिला भेड़िया, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, आईजी बद्रीनारायण मीणा,
कमिश्नर महादेव कावरे, कलेक्टर जनमेजय महोबे, एसपी जीआर ठाकुर, एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम, एसडीएम रश्मि वर्मा सहित प्रदेश के राजनीतिक हस्तियां एवं जिले के तमाम जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने दिवंगत के चरणों मे फूल अर्पण नमन किया।
सीएम भूपेश बघेल ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए भूपत साहू के साथ बिताए पलो को साझा किया। वही जब आज उनके निधन के एक दिन बाद यानि कल 1 जून को उनके जन्मदिन को भी दुलर्भ संयोग बताया।
इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।आपको बता दे कि दिवंगत नेता भूपत साहू बालोद जिला के मंडी अध्यक्ष सहित कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर रहे हैं
और बालोद जिला के प्रभावी राजनीतिज्ञों में उनकी गणना होती थी। भूपत साहू अविभाजित मध्यप्रदेश के मंत्री रहे झुमुक लाल भेडिय़ा के कट्टर समर्थकों में गिने जाते थे।