भिलाई [न्यूज़ टी 20] भिलाई। वन मंडल कार्यालय दुर्ग के सरकारी दस्तावेज को चोरी करने के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।

सीएसपी दुर्ग डॉ जितेन्द्र यादव ने बताया कि विभाग की अधिकारी कुमारी मोना ने शिकायत किया कि वन मंडल कार्यालय पांच बिल्डिंग के समीप पुराने शासकीय भवन से शासकीय अभिलेख दस्तावेज जो 40 साल पुराना उसमें रिकार्ड था।

15 मार्च को स्थापना शाखा प्रभारी द्वारा उक्त भवन से आवश्यकता अनुसार पुराने अभिलेख ढूढंने गये थे। लेकिन शाखाओं के अभिलेख भवन में नहीं मिला। पदमनाभपुर पुलिस चौकी में शिकायत करने के बाद जांच शुरु किया गया।

पदमनाभपुर चौकी प्रभारी आईपीएस वैभव बैंकर गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल निरीक्षण किया।

इस दौरान मुखबिर सेने सूचना दिया कि देवारपारा के सभी निवासी कसारीडीह वार्ड 44 देवार मोहल्ला पदमनाभपुर दुर्ग जीतू देवार उसके साथी बोरियों में भराकर कुछ दस्ताव वेज अपने घर में छिपाकर रखे हुए है।

विशेष टीम ने घेराबंदी कर जीतू देवार, करण देवार, अर्जुन नेवाल, गोलू देवराज को पकडा। आरोपियों की निशानदेही पर मिनाक्षी नगर दुर्ग निवासी कबाडी सुभाषचंद अग्रवाल, रावणभाठा सुपेला निवासी कबाडी शम्भु निगम,

दुर्ग गया नगर निवासी कबाडी देवानंद सोनी को भी गिरफ्तार किया गया। मिला 21 क्विंटल दस्तावेज सभी आरोपियों से 31 बोरियों में कुल 21 क्विंटल से ज्यादा शासकीय अभिल लेख और दस्ताव वेज बरामद किया। जिसकी 60 हजार रुपए आंकी गई है।

वहीं रेलवे स्टेशन दुर्ग निवासी राजा उर्फ सलमान उर्फ शहबाज घटना के बाद से फरार है। पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भूषण एक्का, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक गौरव तिवारी, उप निरीक्षक धरम मडावी, सउनि विनय रजक,

सउनि किरेन्द्र सिंह, सउनि पूर्ण बहादुर, प्रधान आरक्षक शिव दुबे आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, किशोर सोनी, चित्रसेन साहू, फारूख खान, धीरेन्द्र यादव, केशव साहू, योगेन्द्र चन्द्राकर, शरद सिंह, अनुप शर्मा, पन्नेलाल, मिथलेश साहू का अह्म योगदान रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *