जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करते हुए आज (14 सितंबर) को पीएम मोदी डोडा पहुंचे। यहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। 45 साल बाद किसी प्रधानमंत्री की यहां रैली हो रही है।

डोडा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है। बीते सालों में जम्मू कश्मीर में विकास का नया दौर आया है।

‘विकास की नई गाथा लिख रहा जम्मू-कश्मीर…’

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “नया जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है। डोडा में उमड़ा ये जनसमूह साफ बता रहा है कि लोकतंत्र यहां के लोगों की रगों में है। BJP को आशीर्वाद देने आए सभी परिवारजनों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।”

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही हमारा प्यार जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया था। यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की… उन राजनीतिक दलों ने सिर्फ अपने बच्चों को आगे बढ़ाया।”

‘तीन खानदानों और नौजवानों के बीच का है ये चुनाव’

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव… तीन खानदानों और नौजवानों के बीच में है। एक खानदान कांग्रेस का है… एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है… एक खानदान पीडीपी का है। जम्मू-कश्मीर में इन तीनों खानदानों ने मिलकर आपके साथ जो किया है… वो किसी पाप से कम नहीं है।

https://x.com/BJP4India/status/1834858270147710986?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1834858270147710986%7Ctwgr%5E8b8c5ae35619c2c8dee52e70b230836d307f8a55%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1181767373082764092.ampproject.net%2F2408291337000%2Fframe.html

‘यहां अंतिम सांसें गिन रहा है आतंकवाद’

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि पिछले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आया है वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर फेंकने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *