मथुरा. लाल चंदन की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सात आरोपियों को पुलिस के टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 563.1 किलोग्राम चंदन की लकड़ी जब्त किया है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले आई डबिंग हिंदी फीचर फिल्म पुष्पा के तर्ज पर गिरोह वारदात को अंजाम दे रहे थे।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की गैर प्रांतो से इमारती लालचन्दन की लकड़ी की काफी दिनों से तस्करी करके मथुरा में लाई जा रही हैं। इधर इसी तरह की सूचना एसटीएफ आगरा और वन विभाग के अधिकारियों को भी उनके मुखबिर ने दी। एक साथ तीन विभागों को मुखबिर द्वारा सूचना देने पर तीनों विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करने की योजना बनाई। मुखबिर ने अधिकारियों को बताया कि मथुरा व आस-पास के क्षेत्र व धार्मिक स्थलों पर महंगें दामों पर सप्लाई की जा रही हैं। गोवर्धन की तरफ से इनोवा व होंडा सिटी कार में लाल चन्दन की लकड़ी आने वाली हैं। जो राधा गुलमोहर रेजीडेंसी के आस पास कहीं भी गाडियों से उतारी जायेगी। उदय प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स आगरा, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी हर्षिता सिंह के नेतृत्व में थाना हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल, टास्क फोर्स के निरीक्षक हुकुम सिंह, वन विभाग के क्षेत्राधिकारी जेश परमार टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंच गए। टीम ने राधा गुलमोहर रेजीडेंस के आगे गोवर्धन की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग करने लगी। तभी उन्हें एक इनोवा कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोका और चेकिंग की तो उसमें अंदर चंदन की लकड़ी रखी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी के अंदर बैठे अन्तर्राज्जीय गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार तस्कर भागने में सफल रहे। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम दीपक उर्फ दलवीर कुशवाह, निवासी गांव कौछोड मऊआखेडा थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़, अजीत कुमार यादव निवासी मकान नं. 195 महाविद्या कालोनी मसानी थाना गोविन्दनगर मथुरा, सुमित उर्फ राम निवासी कीकी नगला थाना जैत वृन्दावन जनपद मथुरा, चन्द्रप्रताप उर्फ बब्बू निवासी कसूनी थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर, सुमित दास उर्फ संजू निवासी छोटे कपसी पी0सी0 सात जनपद काकेर छत्तीसगढ़, जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव निवासी 60 बी द्वारिकापुरी थाना कोतवाली जनपद मथुरा व रंजीत निवासी खानखेडा थाना बयाना भरतपुर राजस्थान बताया। साथ ही भागे साथियों के नाम कान्हा शर्मा निवासी डीगगेट मंडी रामदास थाना गोविन्दपुर मथुरा, स्वर्ण सिंह निवासी राणा, सतीश शर्मा बयाना राजस्थान बताए। एसएसपी ने बताया कि आरोपी आन्ध्र प्रदेश से चन्दन की लकडी मंगवाकर मथुरा समेत अन्य धार्मिक शहरों में इसकी सप्लाई करते हैं।

Share on

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *