भिलाई (न्यूज़ टी 20)लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन भिलाई शाखा द्वारा होटेल अमित इंटरनेशनल के सभागार में सावन उत्सव के रूप में ” प्रकृति का श्रृंगार, सावन की फुहार” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल उपस्थित हुईं।
भगवान अग्रसेन जी एवं सर मेलविन जोन्स के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर उत्सव का शुभारंभ हुआ। दोनो संस्थाओं की अध्यक्ष द्वय लायन सरोज अग्रवाल एवं श्रीमती कविता गोयल ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम के माध्यम से सुंदर संदेश देते हुए “वृक्ष बचाओ” विषय पर भिलाई ग्रेट की सदस्यों द्वारा एक शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।
प्रकृति के अत्यधिक दोहन को रोकने का संदेश देते हुए “चलो प्रकृति की ओर” विषय पर महिला सम्मेलन की सदस्यों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।
हॉल की साज सज्जा एवं गेम्स भी प्रकृति के संरक्षण का संदेश दे रहे थे।
मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सबको तीज एवं सावन के महीने में आने वाले हर त्यौहार की बधाई दी। उन्होंने प्रकृति से दूरी नही, नजदीकी बढ़ाने पर जोर दिया। वृक्षारोपण, जल संरक्षण, प्लास्टिक का उपयोग न करने की बात कही।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पौधे देकर सम्मानित भी किया गया। सावन सुन्दरी के रूप में भिलाई ग्रेट से लायन भारती अग्रवाल एवं महिला सम्मेलन से श्रीमती कविता गोयल को चुना गया तथा सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन गायत्री अग्रवाल तथा आभार प्रदर्शन लायन प्रमिला मित्तल ने किया।