बेमेतरा। जिला पुलिस ने लाटरी लगने के नाम पर आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मूलत: ग्राम पपरा, थाना मांझागढ़, गोपालगंज, बिहार निवासी व वर्तमान में भोपाल में रहने वाला आकाश उर्फ जय गुप्ता और करौंदिया, पोस्ट उमरिया, मप्र निवासी ओमप्रकाश यादव शामिल हैं। आरोपियों ने बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गनिया निवासी नीरा बाई ध्रुव को फोन कर 25 लाख रुपये की लाटरी लगने का झांसा देकर प्रोसेसिंग के नाम पर 48 हजार रुपये अपने बताए खाते में जमा करवा लिए थे। पीड़िता ने 31 जुलाई की इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोपी ओमप्रकाश यादव को थाना नवागढ में प्रकरण के संबंध में पूछताछ की। उसने पहले तो बताया कि उसके दोस्त दूसरे आरोपी आकाश उर्फ जय गुप्ता, (गांव पपरा, थाना मांझागढ, गोपालगंज, बिहार (वर्तमान निवास भोपाल )के कालेज की ट्रांजेक्शन फीस है। वहीं आकाश से जब सक्ती से पुछताछ की गई। उसने बताया कि बिहार में आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के संपर्क में रहकर उसने ठगी करने का काम सीखा। वर्ष 2020-21 के दौरान मोहिनी बिहार, 232, भोपाल में किराये में रहने के दौरान फार्मेसी की पढाई कर रहे ओमप्रकाश से दोस्ती हुई। जिस पर आनलाइन ठगी करने के लिये ओमप्रकाश यादव को राजी कर उसके खाते में राशि जमा की गई। इसी तरह से विभिन्न सिम कार्ड और मोबाइल फोन के जरिये ठगी का काम करना और ठगी की रकम को अलग-अलग खातो में ट्रांसफर किया गया। ओमप्रकाश को रकम स्थानांतरण होने पर कमीशन मिलता था। आरोपी आकाश दो साल से इस प्र्रकार के कार्यों में संलिप्त है। पुलिस ने आरोपी आकाश के पास सात नग मोबाइल (एक आईफोन 13 मिनी, एक रियलमी कंपनी का मोबाइल, एक रेडमी कंपनी का मोबाइल, दो एमआई कंपनी के मोबाइल,दो नोकिया कंपनी के की-पैड मोबाइल) जुमला कीमती करीबन 98 हजार रुपये, विभिन्न बैंको के डेबिट कार्ड कुल 44 नग, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कार्ड, दो पासबुक, आधार कार्ड, विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर से संबंधित मोबाइल सिम कार्ड कुल 14 नग और ठगी की बचत रकम 10 हजार 600 रुपये को जब्त किया गया ।