भिलाई [न्यूज़ टी 20] भिलाई। लाइट इंडस्ट्रियल एरिया जामुल की एक कंपनी में रविवार की भोर में आग लग गई। सूचना पर नगर सेना की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग को बुझाने में पांच गाड़ी फोम मिश्रित पानी का इस्तेमाल करना पड़ा।

घटना में लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार की भोर में लाइट इंडस्ट्रियल एरिया जामुल के गोस्वामी इंडस्ट्रियल एंड ट्रेडिंग कंपनी में आग लगी।

उक्त कंपनी में इमली की सूखी हुई खल्ली का पावडर बनाने का काम किया जाता है।उक्त पावडर को स्टार्च बनाने वाली कंपनी में सप्लाई किया जाता है।

सुबह पांच बजे डायल 112 पर इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर सेना की फायर ब्रिगेड के साथ ही जामुल पुलिस भी मौके पर पहुंची।

कंपनी में कच्चा माल और मशीनरी का सामान रखा हुआ था। वे सभी आग की चपेट में आ गए थे। नगर सेना के दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग को बुझाने में पांच गाड़ी फोम मिश्रित पानी का इस्तेमाल किया गया। घटना का कारण अज्ञात है।

जामुल थाना प्रभारी गौरव पांडेय ने दावा किया है कि ये घटना शार्ट सर्किट के कारण हुई है। कंपनी में लगी मशीन के पैनल से निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका है।

नगर पालिका परिषद कुम्हारी के एक दैनिक वेतनभोगी कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई।वो अपने दोस्त के साथ उसके गांव ओटेबंद गया हुआ था।

वापसी में ग्राम बोहारडीह के पास एक हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पालिका के ठेका कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। नंदिनी पुलिस ने आरोपित हाइवा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने बताया कि वार्ड सात रामनगर कुम्हारी निवासी संतोष कुमार विश्वकर्मा (42) रविवार की सुबह अपने दोस्त महेश वर्मा के साथ टीवीएस एक्सएल मोपेड से उसके गांव ओटेबंद गया हुआ था।

वे सुबह करीब 10 बजे वापस लौट रहे थे। रास्ते में बोहारडीह गांव के पास हाइवा क्रमांक सीजी-10 सी 2775 ने दोनों को जोरदार ठोकर मार दी।

सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण संतोष कुमार विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महेश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं मृतक के शव को चीरघर भिजवाया। मृृतक संतोष कुमार विश्वकर्मा नगर पालिका परिषद में दैनिक वेतन भोगी कर्मी था और जल कार्य विभाग में पदस्थ था। उसके घर पर उसकी पत्नी व दो बच्चे रहते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *