भिलाई [न्यूज़ टी 20] दंतेवाड़ा । जिले के ग्राम टिकनपाल में सागौन लकड़ी का अवैध कारोबार की सूचना पर नकुलनार और बचेली से वनकर्मियों की टीम सोमवार को कार्रवाई करने पहुंची थी।

छापामार कार्रवाई से पहले ही इसकी भनक लकड़ी तस्करों को लग गई, वन विभाग की टीम जैसे ही ग्राम टिकनपाल पहुंची लड़की तस्कर पोदिया, भीमा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर वन कर्मियों को घेर लिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

अचानक हुए हमले को देखकर कुछ वनकर्मी भागने में लगे। लेकिन तस्करों ने दो वनकर्मियों शिराज पटेल और उमेश नेगी को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर डाली। इस हमले में घायल 02 शिराज पटेल और उमेश नेगी को बचेली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही किरंदुल पुलिस मौके पर पहुंची और अपराध दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। पुलिस ने वन कर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपियों की पिकअप वाहन को लकड़ी के साथ पकड़ा है, जिसे राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *