रायगढ़ से श्याम भोजवानी

शिवनाथ में रायपुर के यात्री का एसी कोच में छुटा हजारो रुपये से भरा पर्स तिल्दा रेसुब ने ट्रेन से पर्स बरामद कर सौपा यात्री को यात्री ने ट्वीट रेसुब तिल्दा का यात्री ने आभार माना

भिलाई [न्यूज़ टी 20] बिलासपुर तिल्दा। शिवनाथ एक्सप्रेस में रविवार को एसी कोच में एक यात्री का पर्स छूट जाने की सूचना रेसुब कंट्रोल रूम रायपुर से मिलते ही तिल्दा आरपीएफ़ एसी कोच से पर्स बरामद कर यात्री को सही सलामत सूपुर्द कर नेक कार्य किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए तिल्दा रेसुब चौकी प्रभारी देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि आज रविवार दिनांक 26 जून .2022 को आर पी एफ द पू म रे बिलासपुर के महानिरीक्षक ए एन सिन्हा के दिशा निर्देश और मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आरपीएफ रायपुर कन्ट्रोल की सूचना पर फौरी कार्यवाही करते हुए

आरपीएफ तिल्दा के प्रभारी ने आरक्षक गोपाल के माध्यम से गाड़ी संख्या- 18240 इतवारी विलासपुर शिवनाथ एक्स को समय 08.31 बजे तिल्दा रेलवे स्टेशन में अटेंड किया और यात्री द्वारा बताए गए स्थान B/4 के 58 नंबर बर्थ पर से एक भूरे रंग की पर्स बरामद किया और

उसे चेक करने पर उसमे एक ड्राइविंग लाइसेंस अजय कुमार शाह के नाम का एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले साथ ही उसमे नगद 5730/- रुपए मिले l इस बात की सूचना यात्री को दी गई l

इस सूचना पर अजय कुमार शाह निवासी फाफाडीह रायपुर के तिल्दा आरपीएफ में उपस्थित होने पर पहचान की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर उक्त समान सही सलामत सुपुर्द किया l यात्री ने ट्वीट कर आरपीएफ का धन्यवाद दिया l

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *