भिलाई [न्यूज़ टी 20] रेल मंत्रालय की रेल कौशल विकास योजना (आरकेवीआइ) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च 2022 से शुरू हो गई है।
मंत्रालय द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में निर्धारित प्रशिक्षण केंद्रों पर कई कौशल विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट,
railkvy.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2022 (रात 11.59 बजे तक) है।
रेल मंत्रालय के इस योजना के अंतर्गत जिन कोर्सेस के लिए तीन सप्ताह (18 दिनों) की ट्रेनिंग दी जाती है, उनमें एसी मेकेनिक, कारपेंटर, सीएनएसएस (कम्यूनिकेशन नेटवर्क एण्ड सर्विलांस सिस्टम),
कंप्यूटर बेसिक, कॉन्क्रीटिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंट्रूमेंटेशन, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक (इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स),
मशीनिस्ट, रेफ्रीजेरेशन एण्ड एसी, टेक्निशियन मेकेट्रॉनिक्स, ट्रैक लेईंग, वेल्डिंग, बार बेंडिंग एण्ड बेसिक्स ऑफ आइटी और एसएण्डटी शामिल हैं।
रेल कौशल विकास योजना के लिए ऐसे सभी उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख (11 मार्च 2022) को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो।
आरकेवीवाइ 2022 ट्रेनिंग के लिए चयन प्रक्रिया
रेल मंत्रालय के स्किल बेस्ड ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के मार्क्स के आधार पर तैयार की गई योग्यता सूची के अनुसार किया जाएगा। निर्धारित अवधि के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और प्रैक्टिल एग्जाम देना होगा,
जिसमें क्रमश: 55 फीसदी और 60 फीसदी अंक अर्जित करने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा।
ट्रेनिंग फ्री लेकिन अन्य खर्चे उम्मीदवारों करने होंगे वहन
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि रेल मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कोई भी शुल्क जमा नहीं करना है।
हालांकि, उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान रहने और भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। साथ ही, प्रशिक्षण के लिए कोई यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जाएगा।