बिलासपुर। होलिका दहन की रात में करीब लगभग रात 11:30 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी । बिलासपुर रेलवे निर्माण विभाग के 12 खोली चौक के पास स्थित संकेत एवं दूरसंचार निर्माण विभाग के स्टोर में आग लगी, निर्माण विभाग की ओर से आरपीएफ एवं तमाम अधिकारियों को सूचित किया गया। विभाग के उच्च अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पार्षद शेख असलम एवं साईं भास्कर भी वहां मौजूद रहे। नगर निगम की सहायता से रात से ही लगभग आठ दमकल की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई पर आग इतनी भयंकर था 12 घंटो के मशक्कत के बाद भी पूर्ण काबू नहीं पाया जा सका है परंतु जेसीबी एवं क्रेन की मदद से आगे बढ़ने से रोका गया है। लगभग 75 से 80 ट्रिप दमकल से पानी भरकर बुझाने की कोशिश की जा चुकी है। रेलवे कर्मचारियों एवं निगम ने टैंकर के सहारे आग पर काबू पाने की लगातार  कोशिश करते नजर आये । यहां आग को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी एवं चारों तरफ सूखे पत्ते बिखरे होने की वजह से स्थिति और भयावह हो गई, जिसके कारण यह आग अनियंत्रित होकर फैल गई।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *