भिलाई [न्यूज़ टी 20] कच्चे तेल के भाव में आई थोड़ी सी नरमी के बीच आज भी भारत के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर यह मंगलवार भी राहत भरा रहा। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कीं,

जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी चुनाव के बाद महंगाई की आशंका से जो लोग अपने गाड़ियों की टंकी फुल करा चुके हैं, उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।

कच्चा तेल 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने व 5 राज्यों में चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने आशंका थी। हालांकि इन आशंकाओं के विपरीत चुनाव खत्म होने के 8वें दिन भी राहत रही। 

घरेलू स्तर पर आज  लगातार 130 दिन बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस बीच कच्चा तेल भी  140 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले अब 105 डॉलर पर आ गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये बनी हुई है, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 94.14 रुपये पर है। 

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
पोर्ट ब्लेयर82.9677.13
चंडीगढ़94.2380.9
आगरा95.0586.56
लखनऊ95.2886.8
दिल्ली95.4186.67
नोएडा95.5187.01
रांची98.5291.56
बेंगलुरु100.5885.01
चेन्नई101.491.43
कोलकाता104.6789.79
पटना105.991.09
जयपुर107.0690.7
भोपाल107.2390.87
मुंबई109.9894.14
श्रीगंगानगर112.1195.26

नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है।  पेट्रोल भापेाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है।

SMS से चेक कर सकते हैं दाम  

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व

एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *