राज्य में इलेक्ट्रान बीम एक्सीलेटर संयंत्र की स्थापना के संबंध में सौंपा प्रस्ताव

भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायपुर / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर मुंबई में इलेक्ट्रान बीम फैसीलिटी सेंटर की निदेशक डॉ. अर्चना शर्मा ने मुलाकात की।

इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर द्वारा निर्मित इलेक्ट्रान बीम एक्सीलेटर संयंत्र की राज्य में स्थापना करने एवं उसके सोसाइटेबल एप्लीकेशन को लेकर राज्यपाल से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि इसकी स्थापना हो जाने से छत्तीसगढ़ में विभिन्न खाद्य पदार्थों को विकिरण द्वारा आसानी से उपचारित किया जा सकेगा। 

राज्यपाल सुश्री उइके ने संयंत्र की स्थापना के संबंध में कहा कि यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अच्छी परियोजना है। इससे यहां कि खाद्य फसलों का संरक्षण बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि इससे राज्य के वनवासियों को भी इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि निर्यात के लिए गुणवत्तायुक्त फसलों के उत्पादन से यहां के किसानों को भी लाभ होगा। 

उल्लेखनीय है कि इस संयंत्र के स्थापित हो जाने से विकिरण से उपचारित कर उत्कृष्ट किस्मों के बीज तैयार किये जा सकेंगे साथ ही खाद्य पदार्थों, सब्जी, फलों, अनाजों और फसलों के औषधीय गुणों का विकिरण द्वारा उपचार कर उनका संरक्षण तथा उनकी आयु को बढ़ाया जा सकेगा।

इससे निर्यात की जाने वाली फसलों की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि कंदमूल वाले फसलों को उपचारित कर अंकुरण को रोका जा सकेगा। साथ ही बिना शीतभण्डार गृह के उनका भण्डारण भी किया जा सकेगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि इस संबंध में राज्य के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से एमओयू भी हो चुका है।

इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके ने डॉ. अर्चना शर्मा एवं एच. देवांगन का शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल एवं डॉ. दीपक शर्मा उपस्थित थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *