रायपुर / महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश में बढ़ती गर्मी का बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ियों के संचालन के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब आंगनबाड़ियों का संचालन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक होगा।
ग्रीष्मकाल की अवधि अर्थात 01 अप्रैल से 30 जून तक आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 6 घण्टे से घटाकर 4 घण्टे कर दिया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 01 जूलाई से फिर से सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक 6 धण्टे के लिए किया जायेगा। इस संबंध में मंत्रालय से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी विभागीय जिला अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।