भिलाई [न्यूज़ टी 20] / दुर्ग यह अपनी तरह का अनूठा आयोजन था, जिसमें शासन की पहल पर रामायण मंडलियों ने मानस मंडली प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में हिस्सा लिया। राम के चरित का पारायण होता रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मंडलियां विकासखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी और वहां से जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन पर आधारित कथा रामचरित मानस के पारायण की छत्तीसगढ़ के गाँवों में लंबी परंपरा रही है। श्रीराम के चरित पारायण और जीवन दर्शन से संस्कारों का निर्माण होता है। यह परंपरा इसी तरह समृद्ध होती रहे। मंडलियां रामकथा को सुंदर तरीके से प्रस्तुत करने की और राम के चरित्र को जनता तक पूरी तरह अभिव्यक्त करने में सफल हो,

इसके लिए शासन ने मानस मंडली प्रोत्साहन योजना तैयार की। मानस मंडली के कलाकार अरविंद चंद्राकर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आनंद के लिए और संस्कारों के निर्माण के लिए हमेशा से रामकथा सुनने और सुनाने का चलन रहा है। जब गाँवों में बिजली नहीं होती थी तो भी लोग दिया जलाकर जुटकर देर तक रामकथा का श्रवण करते।

कई मंडलियां अपनी संगीतमय प्रस्तुति से तो पूरी तरह से आध्यात्मिक माहौल तैयार कर देती और सुनने वाले चकित रह जाते। श्री चंद्राकर ने बताया कि शासन ने रामायण मंडलियों को प्रोत्साहन देने की जो योजना तैयार की है उनसे इन्हें प्रोत्साहन तो मिलेगा ही, साथ ही ग्रामीण स्तर पर कार्य कर रही मंडलियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच मिलेगा।

इस तरह का है कार्यक्रम- मानस मंडली प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत, ब्लाक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर पंजीकृत रामायण मंडलियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसमें प्रतिभागियों को  प्रोत्साहन राशि  प्रदान की जाएगी। पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता आरंभ हो गई है ये इस रविवार तक होगी।

विकासखंड स्तर पर 21 मार्च से 24 मार्च तक, जिला स्तर पर 02 अप्रैल 2022 को राज्य स्तरीय शिवरीनारायण में 8 से 10 अप्रैल 2022 में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये और विकासखंड स्तर पर प्रत्येक विकासखंड में  प्रथम पुरस्कार  10 हजार रूपये दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी हेतु उमेश कुमार मिश्रा नोडल अधिकारी, दूरभाष  क्रमांक 97520-40000, युगल तिवारी कार्यक्रम संयोजक दूरभाष क्रमांक 94063-98080 से संपर्क कर सकते हैं

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *