भिलाई नगर (न्यूज़ टी 20) । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यों के अलावा घरेलू हिंसा से संरक्षण दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाली समाजसेवी अधिवक्ता शाहाना कुरैशी को पिछले दिनों राज्य स्तरीय नारी सम्मान से नवाजा गया ।
पिछले दिनों रुंगटा R1 कॉलेज जुनवानी रोड भिलाई में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उइके एवं राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा अधिवक्ता किरणमई नायक के हाथों यह सम्मान प्रदान किया गया ।
गौरतलब है कि अधिवक्ता शाहना कुरेशी पिछले 10 वर्षों से दुर्ग भिलाई महिला थाना में निशुल्क पारिवारिक काउंसलिंग का काम करते हुए परिवारों के बीच मतभेद व विवाद को खत्म करने की दिशा में लगातार काम कर रही हैं ।
महिलाओं को कानून की जानकारी देना , अधिकारों के लिए जागरूक करना, नशा मुक्ति के लिए काउंसलिंग करना , महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देना एवं रोजगार उपलब्ध करा कर आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश में लगातार जुटी हुई हैं ।
खास बात यह है कि अब तक 7 राज्य स्तरीय सम्मान पा चुकी श्रीमती शाहाना कुरैशी को महिला उत्थान हेतु मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान भी वर्ष 2020 में मिल चुका है ।