भिलाई [न्यूज़ टी 20] गंडई । कल दिनांक 6 जून को सुबह 8: 30 के आस-पास सौरभ ताम्रकार का हार्ट अटेक आने से निधन हो गया । पूरा नगर शोक में डूब गया । अंतिम संस्कार नगर के वार्ड क्रमांक 6 के मुक्तिधाम में किया गया । जिसमें समस्तताम्रकार परिवार,चंद्रशेखर वर्मा अध्यक्ष विहिप, छत्तीसगढ़, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, हेमंत शर्मा, चेतन देवांगन अध्यक्ष गंडई, सीएमओ प्रमोद शुक्ला, पूर्णेन्द सिन्हा, , राजेश मेहता, गौतम चंद जैन, सतीश सिंघानिया, सुनील ठाकुर, मो. मुशरान, रितेश सिंघानिया, राकेश ठाकुर, राजू जायसवाल, शैलेन्द्र जायसवाल, बांके वर्मा, अजय अग्रवाल, संगीत चौबे, प्रदीप अग्रवाल, मुन्ना नामदेव, पर्थिवी राज यदु अंतिम यात्रा में शामिल हुए ।सौरब ताम्रकार की उम्र 32 वर्ष थी । 26 मई 2022 को उनका विवाह हुआ था । उनकी आकस्मिक मृत्यु नगर व पूरे परिवार के लिए बहुत दुखद घटना है । सभी ने दुख प्रकट किया । सौरब के चाचा राकेश ताम्रकार सांसद प्रतिनिधि है । चाचा मुकेश ताम्रकार ने बताया कि सुबह जब सौरभ नहाकर नाश्ता किए । फिर बैंक जाने की तैयारी करने लगे तभी अचानक सीने दर्द हुआ ।

घर के लोग गंडई के शासकीय हॉस्पिटल लेकर गए । जंहा डॉक्टरों ने ईलाज किया मगर सौरभ को बचा नहीं सके । सौरभ ताम्रकार एक्सिस बैंक खैरागढ़ में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे । सभी समाज के लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए और नाम आंखो से अंतिम विदाई दिए । सौरभ का जन्म 12 जून 1990 को हुआ था ।

उनकी शिक्षा फार्मेसी के क्षेत्र में हुई थी । वे हंसमुख व मिलनसार थे । सभी से पस्नेहपूर्वक से मिला करते थे । दोस्तो में भी काफी मिलनसार थे । परिवार में भी सभी के आंखो के तारे थे । विधि के विधान के आगे सब बेबस है । ईश्वर उनकी आत्मा को शंति दे और परिवार के लोगो को दुख सहने की शक्ति दे ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *