भिलाई / [न्यूज़ टी 20] Hair Care Tips: बालों की बेहतर ग्रोथ और अच्छी देखभाल के लिए प्रॉपर हेयर केयर रूटीन फॉलो करना काफी जरूरी हो जाता है. बालों में शैंपू करने से लेकर हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल तक कई चीजों का खास ख्याल रखना पड़ता है. बालों में ऑयलिंग करना भी इसी फेहरिस्त में शामिल है. बालों को घना, लम्बा, काला और मजबूत बनाने के लिए आप इन 3 तरह के हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बता दें कि बालों में तेल लगाने से न सिर्फ बालों को पोषण मिलता है बल्कि ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. जिससे बाल मजबूत और घने बनते हैं. लेकिन बाजार में मिलने वाले हेयर ऑयल केमिकल युक्त होने के चलते बालों से जुड़ी समस्याओं का भी कारण बन जाते हैं. इसलिए अगर आप चाहें तो घर पर ही नेचुरल चीजों की मदद से हेयर ऑयल बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं होममेड हेयर ऑयल बनाने के तरीके.
आंवला हेयर ऑयल
आंवले को विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है. जो बालों को मजबूत करके इन्हें सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करता है. आंवले का तेल बनाने के लिए पहले आंवले को अच्छे से धूप में सुखा लें.
फिर इसमें तिल का तेल और नारियल का तेल मिलाकर उबाल लें. अब इसे किसी कंटेनर में भरकर एक हफ्ते के लिए रख दें. फिर इसे बालों पर अप्लाई करें.
अनियन हेयर ऑयल
प्याज का रस बालों के लिए काफी हेल्दी माना जाता है. इसमें मौजूद पोटैशियम बालों का झड़ना कम करके ग्रोथ में सहायक होता है. वहीं आप बालों पर प्याज के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक प्याज को बारीक काट लें. उसमें थोड़ा सा नारियल का तेल और 2 लौंग डाल कर उबाल लें. अब इसे ठंडा कर एक हफ्ते के लिए फ्रिज में रख दें, फिर बालों पर नियमित रूप से इस तेल का इस्तेमाल करें.
कोकोनट हेयर ऑयल
नारियल का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. हफ्ते में दो बार नारियल का तेल लगाने से बालों की ग्रोथ में काफी मदद मिलती है. इसके लिए आप रात को सोने से पहले या फिर नहाने के कुछ घंटे पहले नारियल के तेल से बालों की मॉलिश करें और फिर बालों को शैंपू से धो लें.