सांसद विजय बघेल को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
पटेल चौक दुर्ग और सुपेला चौक में गाजे-बाजे के साथ गुलाल उड़ाकर हुई आतिशबाजी

दुर्ग- भिलाई। [न्यूज़ टी 20] उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा की जीत का रुझान मिलते ही भिलाई-दुर्ग के भाजपाईयों में जश्न का माहौल बनने लगा। कार्यकर्ताओं ने सांसद विजय बघेल के सेक्टर 5 निवास पहुंचकर भाजपा की जीत पर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी ।

और शाम 6 बजे विजय बघेल के उपस्थिति में पटेल चौक दुर्ग में आतिशबाजी और नारेबाजी के साथ जीत का जश्र मनाया गया वहीं दोपहर के समय राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ जश्र मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिये तो भाजपा के भिलाई जिला संगठन की ओर से सुपेला चौक पर जश्न मनाया गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाकर आतिशबाजी की। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह शुरू हुई। इसमें पंजाब को छोड़ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा को बढ़त मिलने का प्रारंभिक रुझान मिलते ही भिलाई-दुर्ग के भाजपाइयों ने उत्साह का माहौल दिखने लगा।

संगठन के भिलाई और दुर्ग जिले में शामिल मंडलों में सबसे पहले जश्न शुरू हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल उड़ाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर चार राज्यों में कमल खिलने को लेकर बधाई दी। दुर्ग सांसद विजय बघेल के सेक्टर 5 निवास पर भी यूपी सहित चार राज्यों के चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में नजर आते ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

भिलाई . चरोदा के मंडल महामंत्री जीण् रामा रेड्डीए पार्षद चन्द्र प्रकाश पाण्डेयए नंदिनी जांगड़ेए पूर्व पार्षद डीण् वेंकट सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सांसद बघेल को मिठाई खिलाकर चार राज्यों में भाजपा की बढ़त पर बधाई दी। सांसद निवास पर मनाए जा रहे जश्न में लोकसभा क्षेत्र के अलग.अलग विधानसभा से भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र साहू के नेतृत्व में सुपेला चौक पर भाजपा की यूपी में फिर से सरकार बनने का जश्न मनाया गया। इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जमकर रंग गुलाल उड़ाए और आतिशबाजी किया। गाजे बाजे के बीच मिठाई खाने और खिलाने का दौर चलता रहा।

यहां पर भिलाई जिला संगठन के पदाधिकारियों सहित सभी मंडलों के मुख्य संगठन और मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर जश्न मनाया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मान में नारेबाजी चलती रही।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *