भिलाई / [ न्यूज़ टी 20 ] संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे तीन छात्रों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए उन्हें एक और अवसर देने का अनुरोध किया है।
कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण तीनों अभ्यर्थी पिछले महीने संपन्न मुख्य परीक्षा के सभी पेपरों में उपस्थित नहीं हो सके। याचिकाकर्ताओं ने न्यायालय से आयोग को यह निर्देश देने का अनुरोध किया ।
कि उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अतिरिक्त अवसर दें या परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने से पहले उनके शेष पेपर की परीक्षा की कुछ व्यवस्था करें।
तीन में से दो याचिकाकर्ताओं को 7 से 16 जनवरी के बीच आयोजित मुख्य परीक्षा बीच में ही, कुछ प्रारंभिक पेपर में उपस्थित होने के बाद छोड़नी पड़ी जबकि तीसरा उम्मीदवार कोविड के कारण किसी भी पेपर की परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सका।
न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति सी. टी. रविकुमार की पीठ ने सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई की।
पीठ ने याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन को याचिका की प्रति संबंधित प्रतिवादियों के स्थायी वकील को देने का निर्देश दिया।
पीठ ने कहा, ”उन्हें अग्रिम प्रति दें। दूसरे पक्ष को आकर और जवाब देने दें।” मामले में अगली सुनवाई सात मार्च को होगी।
याचिकाकर्ताओं ने वकील शशांक सिंह के जरिए दायर अपनी याचिका में कहा है कि 13 जनवरी, 14 और छह जनवरी की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी।