भिलाई [न्यूज़ टी 20] युवा क्रांति संगठन के प्रदेष अध्यक्ष गफ्फार खान ने खैरागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस की जीत को मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के कुषल नेतृत्व व जन हितैशी निर्णयों की जीत निरोपित करते हुए समस्त कांग्रेसजनों, खैरागढ़ एवं प्रदेषवासियों की जीत की बधाई दी है ।

गफ्फार खान ने कहा कि कांग्रेस की जीत की साथ ही मुख्यमंत्री भूपेष बघेेल की घोशणा के अनुरूप ही खैरागढ़ के जिला बनने का मार्ग प्रषस्त हो गया है, जिसका युवा क्रांति संगठन स्वागत और मुख्यमंत्री भूपेष बघेल का आभार व्यक्त करता है, यषोदा वर्मा के विधायक बनते ही जहां प्रदेष में कांग्रेस विधायकों की संख्या 71 हो जाएगी वहीं।

प्रदेष में जिलों की संख्या बढ़कर 33 और दुर्ग संभाग में जिलों की संख्या 6 हो जाएगी और भविश्य में 3 और नए जिलों के निर्माण के साथ ही संगठन के मांग के अनुरूप छत्तीसगढ़ में 36 जिले हो जाएंगे जिसकी मांग सर्वप्रथम युवा क्रांति संगठन द्वारा 17 अगस्त 2021 को की गयी थी ।

गफ्फार खान ने आगे जानकारी देकर बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं संगठन के संरक्षक विद्याचरण षुक्ल के नेतृत्व में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन के समय संगठन द्वारा छोटे राज्य में छोटे जिलों की अवधारणा को आधार बनाते हुए 11 अगस्त 1998 को सर्वप्रथम बालोद व बेमेतरा को जिला एवं दुर्ग को संभाग बनाने की लगातार मांग कर अनेक जनआंदोलन संचालित किये थे ।

जिस पर मुहर लगाते हुए राज्य सरकार द्वारा 2012 को 14 वर्श पष्चात् बालोद व बेमेतरा को जिला एवं 15 वर्श पष्चात् 15 अगस्त 2013 को दुर्ग को संभाग बनाया गया था, 1 नवंबर 2000 को नवगठित राज्य में 16 जिले अस्तित्व में थे 2007 में नारायणपुर एवं बीजापुर दो नये जिलो के निर्माण के साथ ही यह संख्या 18 तथा 2012 को बालोद,

बेमेतरा, गरियाबंद, बलरामपुर, सूरजपुर, मुंगेली, कोण्डागांव एवं सुकमा 9 नए जिलों के निर्माण से संख्या 27 तथा फरवरी-20 को गौरेला-पेंड्रा, मरवाही को जिला बनाया गया था,

इस प्रकार कुल 28 जिले अस्तित्व में थे 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री भूपेष बघेल द्वारा 4 नए जिले मनेंद्रगढ़, सारंगढ़, मानपुर-मोहला एवं षक्ति के जिला निर्माण की घोशणा पष्चात् 32 जिले अस्तित्व में आ गए थे ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *