(NSUI से विधायक बनने तक का कामयाब सफर )
के0 शशि धरन की खास रिपोर्ट
भिलाई / केशकाल (न्यूज़ टी 20 )। छत्तीसगढ़ में प्रदेश युवा कांग्रेस में चुनाव की गतिविधियां पूरे शबाब पर है इश्क इसी कड़ी में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने केशकाल विधायक संतरा दिनांक 23/05/2022 को भिलाई विधायक विरेन्द्र यादव का केशकाल विधायक संतराम नेताम के केशकाल कार्यालय में आगमन हुआ है दोनों नेताओं के बीच आपस में शिष्टाचार मुलाकात होने की जानकारी विधायक निवास कार्यालय सूत्रों से प्राप्त हुआ है। लेकिन विरेन्द्र यादव एवं संतराम नेताम के बीच संगठनात्मक चर्चा में वर्तमान में छ.ग. में युवक कांग्रेस संगठन चुनाव कार्य जोरों पर जारी है तथा दोनों नेताओं के बीच संगठन चुनाव को लेकर चर्चा होने का इन दिनों केशकाल नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
गौरतलब है कि देवेंद्र यादव ने एनएसयूआई से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी , बाद में युवक कांग्रेस , फिर 015 में महापौर की टिकट से राजनीतिक सीढियां चढ़ते हुए 2018 में विधायक बन गए । लेकिन छत्तीसगढ़ की राजनीति में युवाओं के बीच उनका क्रेज आज भी बरकरार है । इसीलिए युवा कांग्रेस की चुनावी गतिविधियों के बीच वे पूरे प्रदेश का सघन दौरा करने में लगे हुए हैं , ताकि अच्छे युवकों को राजनीति में सामने लाने में मदद कर सकें । इसी प्रयास के तहत उन्होंने केशकाल में भी विधायक संतराम से मुलाकात की । विधायक देवेंद्र यादव की यह पहल कितना रंग लाएगी? यह तो समय बताएगा फिलहाल इस पर सभी की नजरें लगी हुई है।