रायगढ से श्याम भोजवानी
भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायगढ। जिले की यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने जिले में यातायात विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पद की नियुक्ति होने के बाद महेश्वर नाग ने कमान संभाली है । तब से वे यातायात व्यवस्था को सही पटरी पर लाने के कार्य मे युद्ध स्तर पर भिड़ गए है ।
आये दिन रोजाना सड़क हादसों पर लगाम कसने रायगढ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन में अपने अधिकारियो कर्मचारियों की टीम के साथ मंथन करते है। इस संबन्ध में रायगढ यातायात विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि रायगढ जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए
अब पेट्रोलिंग वाहन दुर्घटना में लोगों को आकस्मिक मदद पहुँचने के अलावा जनता को फ़्लेक्स के माध्यम से यातायात नियमों एवं सुरक्षा हेतु जागरूक भी कर रही है
यह एक अच्छी पहल है यातायात पुलिस रायगढ़ की हाइवे पेट्रोलिंग हेतु पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त ३ वाहन को लगातार हाईवे में लोगों को मदद पहुँचाने के साथ जनता को जागरूक भी करने में मददगार साबित हो रही है
चलित कैम्प लगाकर जनता को जागरूक कर रही है हाई वे पेट्रोलिंग की टीम जिससे जनता में जनजागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि लोग यातयात नियमो को समझे और इसका पालन कर अपने वाहन को सुरक्षित चलावे। जिससे दुर्घटनाओं में कमी भी आएगी।