भिलाई [न्यूज़ टी 20] Politics : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट की जानी-मानी मंत्री स्मृति ईरानी कैसे कुछ गलती कर सकती हैं। आरोप लगाने से पहले सोचना चाहिए, क्योंकि गलती होगी भी तो क्या होगा।

कल से कांग्रेस और स्मृति ईरानी जी के बीच जुबानी टकराहट चल रही है। पहले कांग्रेस ने गोवा में उनकी बेटी के रेस्टोरेंट का मामला उठाया, तो स्मृति जी ने उसको सिरे से नकारते हुए

कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया और कोर्ट जाने की दमदार धमकी दी। इसके बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोर्चा संभालते हुए वार के लिए नया हथियार ढूंढ कर निकाला। स्मृति जी ने सार्वजनिक रूप से बताना चाहा कि

उनका दामन पाक है, जबकि कांग्रेस ने उसमें काला दाग दिखाने के लिए भरपूर कोशिश की। सच्चाई क्या है, यह तो हमें खुद समझना होगा।

पवन खेड़ा के तर्क का दम

 इसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए ईरानी को चार महीने पहले पुरानी बात याद दिलाई। कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को झूठा कहा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा

कि कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही हैं? चार महीने पहले तो बेटी के रेस्टोरेंट की तारीफ की थी। उन्होंने एक वेब पोर्टल की खबर को शेयर करते हुए लिखा

कि चार महीने पहले तो आपने अपनी बेटी के रेस्टोरेंट को लेकर तारीफ की थी और आज आप कह रही हैं कि आपकी बेटी का कोई रेस्टोरेंट नहीं है।

स्मृति ईरानी ने जो कुछ किया था बयां

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के आरोपों पर तीखा पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी 18 साल की है और एक कॉलेज छात्रा है।

न वो राजनीति से हैं और न ही वो कोई रेस्टोरेंट चला रही हैं। ईरानी ने यह भी कहा कि वो कांग्रेस को कोर्ट में देखेंगी। उन्होंने कांग्रेस के इन आरोपों के पीछे गांधी फैमिली को जिम्मेदार ठहराया और कहा

कि अमेठी में राहुल गांधी को हराने के बाद उनसे बदला लिया जा रहा है। ईरानी ने यह भी दावा किया कि जिस आरटीआई के दम पर कांग्रेस पार्टी उनकी बेटी पर आरोप लगा रही है, उसमें उनकी बेटी का नाम तक नहीं है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *