भिलाई [न्यूज़ टी 20] पश्चिम बंगाल श‍िक्षक भर्ती घोटाले में अर्पिता मुखर्जी के घर से अब तक 50 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की रकम और लगभग 5 करोड़ के गहने भी ईडी की टीम जब्‍त कर चुकी है। उनके अन्य ठ‍िकानों पर भी तलाश की जारी है।

इस बीच अर्पिता मुखर्जी की फूट-फूटकर रोने की तस्वीर सामने आई है। बता दें जब उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया जा रहा था तो वो फूट-फूटकर रोने लगी। यहाँ तक की वो अस्‍पताल के अंदर वे बेहोश भी हो गई। कोर्ट के आदेश के बाद अर्पिता को ईडी ने 3 अगस्‍त तक पूछताछ के लिए ह‍िरासत में लिया है।

अर्पिता उस वक़्त फूट-फूटकर रो पड़ी जब मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था। गाड़ी की सीट पर बैठे हुए अर्पिता की रोने की तस्वीर भी सामने आई है। वहीं जब अर्पिता को मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टरों के पास लाया गया तो वह बेहोश हो गई।

गुरुवार को ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने चौंकाने वाला बयान दिया था। प्रवर्तन निदेशालय को अपने बयान में अर्पिता ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उनके अपार्टमेंट में 27.9 करोड़ रुपये की इतनी रकम और कीमती सामान रखा गया है।

साथ ही उन्होंने बताया है कि फ्लैट के बंद कमरों में पार्थ चटर्जी अकेले जाया करते थे वो साथ नहीं होती थी । गिरफ्तारी से तीन दिन पहले अर्पिता को इस फ्लैट में देखा गया था। बंगाल के श‍िक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने 23 जुलाई को पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था।

ईडी की हिरासत में वो तीन अगस्त तक रहेंगे। उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी भी ईडी की कस्टडी में हैं। छापेमारी में अब तक अर्पिता के दो फ्लैट्स से करीब 50 करोड़ कैश बरामद हो चुका है। गुरुवार को हुई कार्रवाई में 27 करोड़ 90 लाख कैश की रिकवरी हुई।

इसके अलावा एक-एक किलो की सोने की तीन ईंटें और 500-500 ग्राम के सोने के छह कंगन भी मिला है। जिसकी कीमत 4.31 करोड़ बताई जा रही है। जब्त कैश और जूलरी ले जाने के लिए ईडी अधिकारी को 10 लोहे के संदूकों लगे।

बता दें ईडी ने अर्पिता के क्लब टाउन अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट पर छापा मारा। जहां हाउसिंग एसोसिएशन के सचिव की मौजूदगी में कीमेकर की मदद से मुख्य ताला तोड़ा गया। जब अधिकारियों ने वार्डरोब और अलमारी खोली, 2,000 और 500 रुपये के नोटों के डिब्बे गिरने लगे थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि मुखर्जी फ्लैट पर आखिरी बार गिरफ्तारी से तीन दिन पहले आई थीं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *