बिलासपुर

बिलासपुर जिले मे अवैध मादक पदार्थाें मे नशीली दवाईओं को पकडने के अभियान के तहत् कल रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर को उनके मुखबीर के द्वारा सूचना दी गई कि भारी मात्रा मे एक सफेद टाटा ट्रक मे अवैध गांजा उडीसा रायगढ की ओर से बिलासपुर जिले मे आ रहा है की सूचना पर  तत्काल कार्यवाही एवं घेराबंदी करने लिये एसएसपी बिलासपुर द्वारा उनकी क्राईम एवं सायबर उनिट प्रभारी हरविन्दर सिंह को अपनी पुरी टीम लेकर मुखबीर के बताये जगह पर तत्काल घेराबंदी करने के निर्देश दिये जिस पर यूनिट के सभी कर्मचारियों व नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक व थाना प्रभारी सिरगिट्टी सागर पाठक एवं आरक्षक हेमंत सिंह को लेकर दो टीमे बनाकर सघन वाहन चेकिंग तत्काल प्रारम्भ की गई धूमा तिराहा पर भोर मे लगभग 04.30 बजे मुखबीर के बताये वाहन नं. के अनुसार एक सफेद रंग की टाटा क्रमांक सीजी04जेसी 4014 आते दिखी जिसे रोकवाने का प्रयास किया गया लेकिन ड्राईवर पुलिस को देखकर बैरिकेंट तोडकर गाडी तेजी से फदहाखार रोड की ओर भागने लगो जिसे तत्काल दुसरी टीम द्वारा पूर्व मे नियोजित योजना के अनुसार एक ट्रक अडाकर रोका गया मिनी ट्रक का ड्राईवर कूद कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्त मे लिया गया। 

                पूछताछ मे अपना नाम डाॅ बेहरा पिता त्रिलोचन बेहरा उम्र 48 वर्ष निवासी मार्केटसाही पोस्ट व जिला देवगढ उडीसा का होना बताया एवं ट्रक मे पशु आहार होना व उसे तखतपुर क्षेत्र मे किसी पोल्ट्री फार्म मे छोडने जाना बताया। ट्रक की सघन तलाशी लेने पर पशु आहार की करीब 60 बोरियों के नीचे 12 बोरियों मे 01-01 कि.ग्रा. के पैकेट के शक्ल मे कुल 4 क्ंिवटल 10 कि.ग्रा. गांजा छिपाकर रखा हुआ था। मौके पर पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। देर सुबह तक चली इस कार्यवाही मे ट्रक का नम्बर सीजी04 जेसी 4014 फर्जी होना पाया गया। ट्रक का असली नम्बर ओडी15क्यु 0036 है। ट्रक मालिक एवं ट्रक सम्बलपुर उडीसा के है। ड्राईवर के फोन नम्बर एवं उससे की गई पूछताछ मे उसने यह कबूल किया कि वह पिछले कई महीनों से हरीश साहू निवासी मोपका व विष्णु सोनी निवासी बलौदा के लिये उडीसा से गांजा ला रहा है। आज भी वह इन दोनों गांजा तस्करों के लिये गांजा लेकर आ रहा था लेकिन पुलिस द्वारा पकडा गया। इस तरह बिलासपुर पुलिस की इस बडी कार्यवाही मे कुल 04 क्ंिवटल 10 कि.ग्रा. गांजा कीमती लगभग 41,00000/- रूपये का एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन टाटा मिनी ट्रक वाहन माॅडल 1010 कीमती लगभग 19,00000/- रूपये का प्रकरण मे जप्त किया गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *