भिलाई [न्यूज़ टी 20] बलरामपुर जिले के बलंगी में 12वीं कक्षा की छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस की टीम ने उसकी मामी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि मामी की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने मिट्टी तेल डालकर घर में ही आग लगाकर आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने बताया कि मृतिका यानी भांजी शिवमती विश्वकर्मा कक्षा 12वीं की छात्रा थी ।
और मां की मौत और पिता के पागल हो जाने के बाद अपने मामा-मामी के घर में भाई बहनों के साथ रहकर पढ़ाई करती थी, इस दौरान उसकी मामी छात्रा को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना भी देती थी।
कहती थी कि पढ़ना है तो मजदूरी करके पढ़ों मैं तुम्हारा खर्चा नहीं उठा पाऊंगी। इन्हीं बातों से प्रताड़ित होकर छात्रा ने मिट्टी तेल डालकर आग लगा लिया था और इस घटना से पहले अपनी सहेलियों को उसने यह बात बताई थी।
मर्ग कायम कर विवेचना कर रही बलंगी पुलिस पुलिस की टीम ने जब मृतिका के सहेलियों का बयान दर्ज किया, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस मामी प्रेम कुमारी को गिरफ्तार करते हुए धारा 306 के तहत कार्रवाई शुरू कर दिया है।