लखनपुर। ऊंची पगार और बेहतर काम का लालच देकर किशोरी को आंध्रप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में ले जाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक महिला है जो पीड़िता के घर के पड़ोस में ही रहती है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि मानव तस्करी के संबन्ध में जानकारी मिल सके।
लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि पीड़िता बीते 29 मई को दादी के घर सिलाई मशीन लेने के नाम पर निकली थी। उसके बाद वापस नहीं लौटी। खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। लखनपुर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि एक महिला और एक पुरुष, किशोरी को लेकर आंध्रप्रदेश चले गए है। मानव तस्करी की आशंका पर लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस राबिंसन गुड़िया ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कराई। मोबाइल लोकेशन आंध्रप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के कलीकरम गांव का मिला। पुलिस टीम को तत्काल वहां के लिए रवाना किया गया। पीड़िता एवं दोनों आरोपियों को पकड़ थाने लाया गया। पीड़िता से महिला अधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि चांदनी राजवाडे उर्फ रूकमेन 23 वर्ष तथा भगवत सिंह 21 साल निवासी राजापुर थाना जयनगर के द्वारा अधिक पैसा का लालच देकर बहला फुसलाकर आंध्रप्रदेश ले जाना बताया गया। आरोपियों की मंशा पीड़िता को वहां ग्राहक खोजकर बिक्री करने की थी। बयान के आधार पर आरोपितों के खिलाफ धारा 366, 370, 34 का अपराध दर्ज किया गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आरोपियों द्वारा किसी और किशोरी को बाहर ले जाकर काम में तो नहीं लगाया गया है।बताया गया कि सुदूर क्षेत्र की किशोरियों, बालिकाओं को झांसा देकर आरोपितों द्वारा बाहर ले जाया जाता था।