जशपुर। तपकरा क्षेत्र के जंगल की अवैध कटाई की सूचना पर तस्करों की निगरानी के लिए जंगल गए ग्राम वन सुरक्षा समिति के सदस्यों पर अवैध कटाई कर रहे लोगों ने हमला कर दिया। हमले में समिति के दो सदस्य घायल हो गए। घायल में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के ग्राम धौरासांढ़ की है। तपकरा रेंज के बनगांव बीट की वन गार्ड श्रीमती अस्मिता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धौरासाढ़ के जंगल में लगातार अवैध कटाई की शिकायत मिल रही थी। इसे देखते हुए ग्राम वन समिति के सदस्यों ने रात को जंगल का निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया था। निर्णय के अनुसार रात तकरीबन 9 बजे महिला गार्ड और वन सुरक्षा समिति के सदस्य धौरासांढ़ के जंगल में गए। इस दौरान उनका अचानक सामना जंगल में लकड़ी तस्करों से हो गया। इससे पहले की निरीक्षण के लिए पहुंचें लोग कुछ समझ पाते तस्करों ने दल पर हमला कर दिया। इस हमले में सागर नायक और चंद्रभोज नायक घायल हो गए। घायलों में सागर नायक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

तपकरा के थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि घटना की सूचना पर रात तकरीबन 11 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को इलाज के लिए तपकरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। उन्होनें बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में चार आरोपी दोना, मुन्नाु, मुकेश और योगेश के खिलाफ धारा 279, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *