भिलाई (न्यूज़ टी 20)। ट्रांसफर या प्रमोशन के संदर्भ में घूस लिए और दिए जाने के मामले अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं , लेकिन ट्रांसफर की मांग करने वाली किसी महिला को घूस में कोई चुम्मा की रिश्वत मांग ले , ऐसा कभी-कभी ही होता है । ऐसे ही एक मामले में बिहार मे अफसर ने ट्रांसफर के बदले महिला कर्मचारी से चुम्मा मांग लिया।
खास बात यह है कि इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद अफसर सफाई देते फिर रहा है।

दरअसल यह पूरा मामला बिहार के कटिहार जिले का है। कटिहार जिले के समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला कर्मचारी ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था। महिला कर्मचारी का कहना है कि मेडिकल अफसर डॉ. विनय कुमार हैं, जो उन्हें परेशान कर रहे हैं। ट्रांसफर के बदले गलत डिमांड कर रहे हैं। महिला ने उनकी डिमांड का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। अब महिला मेडिकल ऑफिसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।

दरअसल महिला कर्मी द्वारा रिकॉर्ड किए गए ऑडियो में मेडिकल अफसर ने स्थानांतरण के बदले महिला कर्मी से किस की डिमांड कर दी। ट्रांसफर की डिमांड पर अफसर द्वारा कहा जा रहा है कि ठीक है कल मीटिंग रख देते हैं आकर सिर्फ एक चुम्मा दे देना। अब इस ऑडियो को लेकर महिला कर्मी अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग रही है। इसे लेकर उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गई है।

अफसर ने भी दी सफाई …

ऑडियो वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा। इसके बाद मेडिकल अफसर ने सफाई दी। मेडिकल अफसर डॉ विनय सिंह का कहना है कि महिला कर्मी गलत आरोप लगा रही है। महिला कर्मी से बातचीत के दौरान वह अपनी नातिन को गोद में ले रखे थे और उसके साथ खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी नातिन से एक चुम्मा दे दो बेटा कहा था, जिसको गलत दिशा में ले जाकर महिला उन पर आरोप लगा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *