सरगुजा। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से महिलाओं, युवतियों से दोस्ती कर आपत्तिजनक फ़ोटो और वीडियो प्राप्त कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को सरगुजा जिले की गांधीनगर पुलिस ने तीन दिन तक दिल्ली में डेरा जमा गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विजय कुमार उर्फ नाटी सैम उर्फ माही 28 वर्ष मूलतः सत्तावन मुडिया खेड़ा फतेहपुर सिकरी आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में वह नई दिल्ली के शालीमार बाग मैक्स हास्पिटल के पास रहता था।

जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाने में पिछले दिनों एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि व्यक्ति से इंटरनेट मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान महिला को अपने झांसे में ले लिया था। सुनियोजित साजिश के तहत महिला का आपत्तिजनक फोटो प्राप्त कर उसे प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा था। महिला से लगभग 56 हजार रूपये अपने खाते में तथा आनलाइन माध्यम से प्राप्त करने के बाद भी उसे परेशान कर रहा था। महिला संबंधी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तत्काल आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान सुनिश्चित होते ही उसकी उपस्थिति की जानकारी जुटानी शुरू की गई। नईदिल्ली के शालीमार क्षेत्र में आरोपी के होने की पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को वहां भेजा गया। यहां तीन दिनों तक पुलिस उसकी खोजबीन में लगी रही। आखिरकार आरोपी विजय कुमार उर्फ नाटी सैम उर्फ माही को हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल को भी जब्त किया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *