भिलाई / [ न्यूज़ टी 20 ] देवघर. इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के देवघर जिले से आ रही है जहां बाबाधाम मंदिर में भगदड़ होने की वजह से कई लोग चोटिल हो गए हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर पर देवघर में मंगलवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
इस दौरान एक महीने से जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने जो व्यवस्थाएं की थी वह पल भर में ध्वस्त हो गई. कुव्यवस्था के कारण शीघ्र दर्शनम काउंटर के पास कई बार भगदड़ मच गई जिसमें कई महिला और पुरुष चोटिल भी हुए हैं .
बताया जा रहा है कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन के द्वारा जमकर श्रद्धालुओं पर लाठियां भांजी गई.
कई घंटे तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. इस मौके पर पूजा और दर्शन के लिए पहुंची बड़कागांव की बिधायक अंबा प्रसाद को भी जिला प्रशासन ने सहयोग नहीं किया.
विधायक अंबा प्रसाद ने जताया विरोध
इस दौरान मंदिर प्रबंधक की अंबा प्रसाद से बहस होने लगी. वहीं जब अंबा प्रसाद घायलों से मिलने पहुंची और उन्हें अस्पताल भिजवाने के बाद पूरे मामले की शिकायत करने एसडीओ के पास पहुंची तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.
जिसके बाद विधायक अंबा प्रसाद ने विरोध जताते हुये कहा कि भक्तों के लिए यहां व्यवस्थाएं सही नहीं है. एक विधायक होने और जन समस्याओं को दूर करने के लिहाज से जब यह यहां पहुंची तो देवघर एसडीओ दिनेश कुमार यादव और मंदिर व्यवस्थापक रमेश परिहर मेरे साथ बहस करने लगे.
उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे को लेकर वह ऊपर स्तर तक शिकायत दर्ज कराएंगी. मंदिर की व्यवस्थाएं बिल्कुल दुरुस्त नहीं है. प्रशासन सिर्फ वीवीआईपी और वीआईपी के लिए रह गई है आम श्रद्धालुओं की यहां पर परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है.