विपक्ष बजट पर चर्चा की करता रहा मांग , इधर सत्ता पक्ष ने ध्वनी मत से बजट पारित कर दिया
भिलाई [न्यूज़ टी 20] । भिलाई नगर के पांचवे कार्यकाल के पहले वर्ष में नवनिर्वाचित महापौर नीरज पाल ने आज निगम सभागार में 9 करोड़ 94 लाख 88 हजार रुपए लाभ का बजट पेश किया। जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। महापौर नीरज पाल ने आज अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए बजट में उन्होंने शहर के विकास और जनहित में 5 अरब 23 करोड़ 6 लाख 48 हजार रुपए व्यय का प्रावधान आगामी वित्तीय वर्ष के लिए रखा है।
वहीं इस दौरान 4 अरब 10 करोड़ 51 लाख 78 हजार रुपए आय होने का अनुमान लगाया है। प्रारंभिक शिलक 1 अरब 22 करोड़ 49 लाख 58 हजार रहने से वर्ष 2022-23 के अंत तक निगम के खजाने में 5 अरब 33 करोड़ 1 लाख 36 हजार रुपए आ जाएगा। यह भिलाई निगम के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मात्र 2.30 घंटा में में बजट पारित कर दिया गया जबकि भिलाई निगम में बजट पर तीन दिन तक के भी चर्चा होती रही है ।
महापौर नीरजपाल ने ठीक 11 बजे सभापति गिरवर साहू बंटी के आदेश पर महापौर नीरज पाल ने बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में उन्होंने पूरे 70 वार्ड के लिए विकास कार्यों को आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान अंजाम देने का इरादा प्रदर्शित किया है। महापौर ने अपने बजट में वित्त वर्ष 2022-23 में लोक कर्म विभाग के अंतर्गत भवन निर्माण हेतु 7 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान रखा है।
इसमें नवीन कार्यालय भवन निर्माण सहित अन्य समस्त तरह के भवनों का निर्माण शामिल है। दूषित जल निकासी के लिए 2 करोड़, सड़क निर्माण एवं संधारण के लिए 4 करोड़ 50 लाख, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य मद में 42 करोड़ 70 लाख, पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण, कुंओ और जलाशयों के संवर्धन हेतु 1 करोड़ 80 लाख एवं नगर के उद्यानों के सौंदर्यीकरण व रखरखाव के लिए 11 करोड़ 15 लाख रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है।
् बजट में कार्यालयीन व्यय के लिए 4 करोड़ 39 लाख, नए वाहन, संधारण, मशीनरी आदि क्रय करने 14 करोड़ 85 लाख, मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए 14 करोड़ 70 लाख, लोक स्वास्थ्य एवं सुविधाओं के अंतर्गत नलकूप खनन, पाइपलाइन विस्तार, स्टैंड पोस्ट,जल शोधन संयंत्र का संचालन आदि के लिए 31 करोड़ 35 लाख 68 हजार रुपए व्यय का प्रावधान है।
इसके अलावा अन्य विविध व्यय मद में वृद्धा वस्था पेंशन, मार्ग पट्टिका, सियान सदन निर्माण, टाउनहॉल निर्माण, मुक्ति धाम में लकड़ी की व्यवस्था, तालाब सौंदर्यीकरण, सड़क किनारे यूरिनल, गौधन संवर्धन, सीवर ट्रीटमेंट स्पोट्र्स काम्प्लेक्स सोलर सिस्टम त्योहार में पंडाल व्यवस्था कब्रिस्तान विकास आदि कार्यों के लिए 3 अरब 5 करोड़ 17 लाख 15 हजार रुपए व्यय किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तर्ज पर महापौर नीरज पाल भी गोबर से निर्मित सूटकेस में बजट पुस्तिका लेकर आए थे। 11 बजे सभापति बंटी गिरवर साहू के निर्देश पर उन्होंने बजट का वाचन शुरू किया। कहा कि इस बजट में कोई नया कर नहींं लगाया गया है। भिलाई निगम के सभी 70 वार्डों के पार्षदों का सुझाव बजट में शामिल किया गया है।
बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, स्वच्छता पर ज्यादा फोकस किया गया है। अमृत मिशन योजना के तहत इस साल स्लम एरिया में पूरे प्रेशर के साथ पानी पहुंचाने की बात कही गई है। बजट वाचन समाप्त होने के बाद विपक्ष के दया सिंह, पूर्व सभापति श्यामसुंदर राव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन, पियुष मिश्रा सहित अन्य भाजपा पार्षद बजट पर चर्चा की मांग कर रहे थे।
यहां तक की भाजपा के पार्षद सदन में तख्ती लेकर आए थे जिसमें लिखा हुआ था कि बजट पर चर्चा किया जाए। इस दौरान सेक्टर 10 की पार्षद एवं पूर्व एमआईसी मेंबर सुभद्रा सिंह ने भी कहा कि बजट पर चर्चा होनी ही चाहिए और चर्चा करने का अधिकार सभी पार्षदों को है, अध्यक्ष जी आप सभी को इसपर चर्चा करने के लिए आमंत्रित करें।
भिलाई की समस्याओं पर चर्चा करनी होगी। लोकतंत्र की हत्या बंद करो। भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए चर्चा से भागना बंद करें सहित अन्य कई नारे लिखे तख्ती लेकर भाजपा के पार्षद पहुंचे थे। इस दौरान शहर सरकार के स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू एवं राजस्व प्रभारी सीजू एंथोनी ने कहा कि हम चर्चा से भाग नही रहे है।
हम चर्चा करना चाह रहे है, लेकिन विपक्ष स्वयं हो हल्ला कर रहा है, और विपक्ष खुद ही चर्चा से भाग रही है क्योंकि उनके पास काई मुद्दा नही है। भारी हो हल्ला के बीच सभापति ने पियुष मिश्रा को और उसके बाद भोजराम सिन्हा को और कुछ पक्ष और विपक्ष के नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान भोजराम सिन्हा ने 2015 -16 में बढाये गये टेक्स के विरूद्ध बीएसपी हाईकोर्ट चला गया और हाईकोर्ट के बारे में पूरा विस्तार से जब बताने लगे तो सत्ता पक्ष ने उसका विरोध किया कि चर्चा आज के और 2022-23 का जो बजट पेश हुआ है उसपर होनी चाहिए। उसके कुछ ही देर बाद सत्ता पक्ष ने ध्वनी मत से बजट पारित कर दिया।
मीडिया से चर्चा करते हुए महापौर नीरज पाल, एमआइसी के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी लक्ष्मी पति राजू ने बजट को भिलाई के एतिहासिक बताया और कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सपनों के अनरुप भिलाई का विकास किया जा रहा है, यह बजट भिलाई के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
वहींं विपक्ष के वशिष्ठ नारायण मिश्रा, रिकेश सेन, पीयूष मिश्रा ने बजट को बेहद निराशाजनक बताते हुए कहा कि सत्ता पक्ष चर्चा से इस कदर डर गया कि उसने विपक्ष की बात ही नहीं सुनी। विपक्ष का कहना है कि बजट में कई तरह की खामियां है, जिसका एक एककर पर्दाफाश किया जाएगा।
पत्रकारों ने किया बजट का बहिष्कार
नगर निगम द्वारा इस वर्ष पत्रकारों को बजट पुस्तिका और बजट अभिभाषण उपलब्ध नही कराया गया और पत्रकारों के लिए सही ढंग से बैठक व्यवस्था नही होने से आधा पत्रकारों को खड़ा रहना पड़ा इसके कारण पत्रकारों ने भिलाई नगर निगम के बजट का कव्हरेज करने से बहिष्कार कर सभी पत्रकार सदन से बाहर निकल आये।
हर साल पत्रकारों को बजट पुस्तिका और अभिभाषण प्रदान किया जाता था लेकिन इस बार निगम ने पत्रकारों को इसे नही दिया जिससे पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त हो गया कि बजट पुस्तिका और अभिभाषण नही दिये जाने से आखिर पत्रकार पूरा न्यूज विस्तार से कैसे बनायेंगे। पत्रकारों के बहिष्कार करने के बहुत देर बाद निगम द्वारा पत्रकारों को बजट अभिभाषण और बजट पुस्तिका प्रदान की गई।